Independence Day : सैनी पब्लिक स्कूल धारूहेड़ा में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के संचालक मास्टर ब्रह्म प्रकाश सैनी ने ध्वजारोहण किया तथा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के चलते देशभक्ति गीत, नाटक तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यार्थियों को बताया कि हमें उन वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों को अपने जीवन में हमेशा याद रखना चाहिए जिन्होंने अपना बलिदान देकर इस देश को स्वतंत्र कराया। संचालक मास्टर ब्रह्म प्रकाश सैनी ने आज के दिन सभी बच्चों को संकल्प दिलाया कि अपने देश की आन बान शान के लिए हमें अपनी जान भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे, अपने तिरंगे का मान सम्मान हमेशा बनाए रखेंगे। उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें नमन किया।Independence Day

स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया जैसे देशभक्ति गीत देशभक्ति नाटक तथा झमाझम कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मास्टर ब्रह्म प्रकाश सैनी ने विद्यार्थी और शिक्षक गणों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल आकाश सैनी, स्कूल के सीईओ आशीष सैनी एडवोकेट ,रजनी सैनी, ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

















