बैक अधिकारी की मिली भगत से दिल्ली, राजस्थान में हो रहे धडल्ले से नकदी नोट सप्लाई
अलवर / नारनौल: सुनील चौहान। अलवर की सदर थाना पुलिस ने कस्बा डहरा के पास एक कार में सवार पांच युवकों काे गिरफ्तार कर 51 हजार रुपए के जाली नाेट बरामद किए हैं। इन युवकों के पास जाली नाेट बनाने के काम आने वाले सफेद रंग के 500 पेपर व लेपटाॅप भी मिला है। सहायक पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी विकास सांगवान ने बताया कि गुरुवार देर शाम कुलदीप पुत्र जगमाल सिंह यादव, परमजीत सिंह पुत्र राेशन लाल यादव निवासी गाेकलपुर थाना बहराेड़, विनाेद पुत्र रामचंद्र यादव निवासी झारखंड हाल गाेकलपुर थाना बहराेड़, अंकित पुत्र अजीत यादव निवासी दलालपुर थाना सदर तथा अशाेक पुत्र लल्लूराम जाटव निवासी शाहपुर डहरा थाना सदर को गिरफ्तार किया है।
सभी युवकों की उम्र 20 से 31 साल के बीच है। इनसे 200 रुपए के 140 व 500 रुपए के 46 जाली नाेट मिले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन युवकों ने यह जाली नाेट से जयपुर व हरियाणा के अटेली से कूरियर से मंगवाए थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक दो महीने से अलवर, बहराेड़, भिवाड़ी व जयपुर में जाली नाेटाें काे खपाने का काम कर रहे थे। इनसे मिले नोट के आकार के सफेद रंग के कागज से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये जाली नाेट भी खुद बना सकते हैं। जाली नोट देखने में असली जैसे हैं। 50 हजार रुपए के असली नोटों के बदले एक लाख रुपए के नकली नाेट देते थे
सदर थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 489-ए, बी व सी के तहत मामला दर्ज किया है। प्रथम दृष्ट्या जांच में सामने आया है आराेपी युवक 50 हजार रुपए के असली नोटों के बदले एक लाख रुपए के नकली नाेट बाजार में खपाते थे। जाली नाेटाें की खेप हरियाणा के अटेली व जयपुर से लाई जाती थी और राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य राज्यों में सप्लाई की जाती थी। पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एसओजी काे भी जानकारी दी गई है।
अटेली व जयपुर में बना रखा है जाली नाेट सप्लाई करने का अड्डा, कूरियर से भेजते हैं
पुलिस ने बताया कि जाली नाेट सप्लाई करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड कंवर सिंह नाम का व्यक्ति है, जाे अटेली में रहता है। कंवर सिंह ने जाली नाेट सप्लाई के लिए अटेली व जयपुर में अड्डा बनाया हुआ है। गिरोह के लोग अटेली व जयपुर से कूरियर से जाली नाेटाें काे राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित एनसीआर में भेजते हैं। बदले में उन्हें अलग से माेटा कमीशन मिलता है।
ऐसे पकडे गए आरोपित:
24 जून काे विजय मंदिर चाैकी प्रभारी एएसआई मनोहर लाल काे सूचना मिली कि कस्बा डहरा के पास हरियाणा नंबर की एक कार में 4-5 युवक सवार हैं, जाे किसी वारदात काे अंजाम देने के फिराक हैं। पुलिस ने माैके पर पहुंच पांच युवकाें काे हिरासत में लिया। तलाशी के दाैरान इनकी पेंट व शर्ट की जेबाें में अलग-अलग सीरियल के 200 व 500 रुपए के जाली नाेट मिले।
अशाेक जाटव के बैग में लेपटॉप मिला। अंकित यादव के पास एक प्लास्टिक की पन्नी मिली, जिसमें नाेटाें के साइज के कटिंग किए सफेद रंग के 500 पेपर मिले। पुलिस पांचों युवकों काे सदर थाने लाई। पुलिस ने एसबीआई की मुख्य शाखा के नाेडल ऑफिसर से नाेटाें की जांच कराई तो सभी नाेट जाली निकले।
बैंक का सहायक कर्मचारी भी शामिल:
पुलिस ने बताया कि नकली नाेट की खेप के साथ गिरफ्तार आराेपी अशाेक जाटव दलालपुर स्थित एसबीआई शाखा में सहायक कर्मचारी है। कुलदीप यादव, विनाेद यादव व परमजीत जयपुर स्थित क्यू-नेट मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में काम करते हैं। अंकित यादव बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह अलवर के अशाेका टॉकीज के पास किराए का कमरा लेकर रहता है। अंकित के जरिए ही कंवर सिंह ने कूरियर से जाली नाेट इनके पास भिजवाए थे। आराेपी विनाेद यादव अनपढ़ है।