Bulldozer Action: जिला नगर योजनाकार विभाग ने शुक्रवार को बावल के गावं राजगढ गांव के पास तीन एकड़ जमीन विकसित की जा रही अवैध काॅलोनियों में निर्माण तोड़े। टीम के पहुचते ही अफरा तफरी मच गई।
डीटीपी मंदीप सिहाग ने बताया कि बिना अनुमति के तीन एकड़ में 8 डीपीसी व पांच चारदीवारी तोड़ी गई हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसी के चलते प्लाट मालिकों आवाज दब रह गईBulldozer Action
पिछले कई माह से जिला नगर योजनाकार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। अवैध निर्माणों पर तोड़फोड की कार्रवाई की जा रही है। जिला नगर योजनाकार ने आमजन से अनुरोध किया है कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे तथा प्लाॅट खरीदने से पहले काॅलोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें।
किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें। उन्होंने बताया कि अवैध काॅलोनी काटने वाले प्रापर्टी डीलर आमजन को सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाॅट बेच देते हैं।

















