Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी पुलिस ने बिजली के पुराने तार व केबल जमा कराने की बजाय धोखाधडी करके बेचने के मामले में एक सब कांट्रेक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से केबल से भरी पिकअप गाड़ी बरामद की है।
ये किए काबू: पुलिस ने यूपी के जिला अमरोहा के गांव आलमपुर निवासी आनंद कुमार, यूपी के जिला अमरोहा के गांव चकौरी निवासी नरेश कुमार, दिल्ली के शाहदरा सीलमपुर निवासी अरसद व यूपी के गढ़ गंगा हाल आबाद दिल्ली के शाहदरा सीलमपुर निवासी नवाब अली को काबू किया है।Haryana News
बता दे कि गत 05 अगस्त को थाना सदर रेवाड़ी की पीसीआर नं 2 पर तैनात चालक ईएचसी अरुण कुमार व उसकी टीम को पटौदी रोड डबल फाटक के पास एक पिकअप गाड़ी केबलों से भरी हुई मिली थी। पुलिस टीम ने गाड़ी चालक दिल्ली के शहादरा सीलमपुर निवासी नवाब अली और उसके साथ बैठे अरसद से केबलों के बिल दिखाने को कहा, तो उन्होंने बिल होने से मना कर दिया।
अरसद ने बताया कि उसने यह केबलें आनंद से 52 हजार रुपये में खरीदी हैं। पुलिस ने इसके बाद आनंद को शास्त्री नगर के पास गोदाम से काबू किया। आनंद ने पूछताछ में बताया कि उसने व उसके साथी नरेश ने उपरोक्त केबलें बेची हैं।
इसके बाद पुलिस टीम ने बिजली विभाग से संपर्क किया, तो जयपुर की ओरिएंटेड सेल्स कॉर्पोरेशन कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर गजेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि जिला रेवाड़ी में बिजली के पुराने तार, केबल व पोल बदलने का ठेका उनकी कंपनी ने लिया हुआ है।
जिसके लिए उसकी कंपनी ने यूपी के आलमपुर निवासी आंनद को तार, केबल व पोल बदलने के लिए सब कांट्रेक्ट दिया हुआ है। उसने आरोप लगाया कि स्टोर से नए तार व केबल लेने के बाद आनंद पुराने तार-केबल जमा कराने की बजाय बेचने का काम करता है। जिस पर पुलिस ने प्रोजेक्ट इंजीनियर गजेंद्र चौधरी की शिकायत पर थाना सदर रेवाड़ी में मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से केबल से भरी पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

















