माउंट ब्लांक ऐल्प्स की चोटी पर सबसे कम समय में चढ कर नया विश्व रिकोर्ड बनाएंगें नरेंद्र सिंह

हरियणा: सुनील चौहान। एक्स यूनिवर्सिटी के छात्र नरेंद्र सिंह यादव का चयन माउंट ब्लांक ऐल्प्स की सबसे ऊँची चोटी के लिए हुआ है । इसचोटी को सबसे कम समय में चढ़ कर नया विश्व रिकार्ड क़ायम करंगे ।
नरेंद्र सिंह यादव स्टार एक्स यूनिवर्सिटी बिनोला गुरुग्राम का एमए योगा प्रथम वर्ष का छात्र है। नरेंद्र अंतरराष्ट्रीय दल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । ऐल्प्स या आल्प्स मध्य यूरोप की सबसेबड़ी पर्वतमाला है। आल्पस पर्वत की सबसे ऊंची चोटी माउंट ब्लेंक फ्रांस में स्थित है -पश्चिम से पूर्वोत्तर की ओर चलने वाली यह पर्वतों कीश्रेणी लगभग १,२०० किमी लम्बी है और आठ यूरोपीय देशों से निकलती है। हालाँकि कॉकस पर्वत इस से अधिक ऊँचे हैं और यूराल पर्वतश्रेणी इस से अधिक दूरी तक चलती है, लेकिन वे दोनों यूरोप और एशिया के बीच हैं। इस कारणवश ऐल्प्स यूरोप के सबसे महान पहाड़ मानेजाते हैं।

सात महाद्वीपो पर फतेह करने का सपना:
आर्मी जवान कृष्णचंद के पुत्र का सपना दुनिया के सभी सात महाद्वीपो पर फतेह कर वल्र्ड रिकार्ड बुक में छाप छोडने का है। नरेन्द्र ने अबतक 5 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों को फतह किया है। 2012 में पर्वतारोहण के बेसिक, 2013 मे एडवांस,2015 में ऐम०ओ०आइ० केसाथ सभी कोर्स पास किए। 20 मई 2016 को नेपालके रास्ते माउंट एवरेस्ट फतेह किया। अब तक 5 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों कोफतह किया है। जिसमें माउंट एवरेस्ट, किलिमंजारो को दोबार, एलब्रुस को ट्रैवल्स में, कोजास्को व ऑस्ट्रेलिया की 10 सबसे ऊंची चोटियोंको फतह किया व दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकंकागुआ को फतेह किया है। अब तक पर्वतारोहण के क्षेत्र में 18 विश्व रिकॉर्डस्थापित किए हैंअब अगला लक्ष्य, उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी देनाली हैअंटार्कटिका कीसबसे ऊंची चोटी विंसन है जिसके लिए तैयारी में लगा हुआ है इसके साथ साथ विश्व की सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थाओ नेइनको वर्ल्ड किंग का सम्मान दिया है व राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है । पिछले वर्ष नरेंद्र को लॉस एंजिलिसडेवलपमेंटइंस्टिट्यूट,लॉस एंजिलिस( यूनाइटेड स्टेट्स) की तरफ से डॉक्टर ऑफ मोटिवेशन की उपाधि से नवाजा गया।

देशभक्तिी का जज्बा:
पर्वतारोही नरेन्द्र ने 15 अगस्त को यूरोप की एलब्रूश, साउथ अफ्रीका की किलिमांजारो पर वल्र्ड रिकार्ड बनाते हुए राष्ट्रीय गीत गानकियातथा तिरंगा लहराया। उन्होने प्रत्येक पर्वत श्रृंख्ला पर तिरंगा लहराकर देश की शान बढाई। नरेन्द्र ने गुरूग्राम से जयपुर से गुरुग्राम वगुरुग्राम से देहरादून से गुरुग्राम तक साईकिल यात्रा कर स्वच्छता का संदेश दिया। व दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकंकागुआ कोफतेह कर पुलवामा में हुए शहिदो को समर्पित किया ।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button