CET Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन 26 व 27 जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा दो दिन सुबह व शाम दो सत्रों में होगी। परीक्षा केंद्रों प्रवेश को लेकर आदेश जारी किए गए है। आदेशानुसार केवल ही वे ही प्रवेश कर सकेंगे, जिनके पास वैध प्रवेश पत्र और फोटो युक्त पहचान पत्र होगा।
पूरे हरियाणा में धारा 163 लागू: हरियाणा के सभी परीक्षा केंद्रों के आस पास के क्षेत्रों में धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति वर्जित रहेगी। इतना ही नही 26 और 27 जुलाई को सभी परीक्षा केंद्रों की परिधि में 200 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
इन पर रहेगा प्रतिबंध: बता दे धारा के चलते सभी परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर की परिधि में स्थित फोटोस्टेट की दुकानों और कोचिंग संस्थानों का संचालन बंद रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास वाई-फाई कनेक्टिविटी युक्त किसी भी प्रकार के यंत्र व डिवाइस का उपयोग और 200 मीटर के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग पर पूर्णताया पाबंदी रहेगी।
परीक्षा केंद्रों के आसपास के 200 मीटर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। सभी परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, पेजर एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के रखने-उपयोग पर पाबंदी रहेगी। आदेशों की उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

















