रेवाडी: चाकू के बल पर कार लूट का प्रयास, विरोध किया तो चाकू मार किया घायल
रेवाड़ी: सुनील चौहान। शहर के सेक्टर तीन में एक व्यक्ति ने कार में बैठे दंपती की गर्दन पर चाकू लगा कर लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया तथा फरार हो गया। हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार शहर के मोहल्ला छीपटवाड़ा निवासी विनोद कुमार अपनी पत्नी रेणुका के साथ कार में सेक्टर तीन में आए थे। सेक्टर में पहुंचने के बाद दोनों कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंच तथा विनोद की गर्दन पर चाकू लगा कर कार में चुपचाप बैठे रहने तथा उसके कहे अनुसार आगे चलने के लिए कहा। विनोद ने आरोपी का विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। दो जगह चाकू लगने से वह घायल हो गए तथा आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। हमला करने वाला आरोपी गांव ढालियावास निवासी राधेश्याम बताया जा रहा है। पुलिस ने रेणुका की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हमला कर लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है तथा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।