रेवाडी: बाराहजारी स्थित सुप्रसिद्ध मां दुर्गा मंदिर में चारों ने लगाई सेंध, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर
रेवाड़ी: सुनील चौहान। शहर के मोहल्ला बाराहजारी स्थित सुप्रसिद्ध मां दुर्गा मंदिर में चोरों ने रात को दो दान पात्र उखाड़ लिए तथा हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। शनिवार की तड़के पुजारी के मंदिर में पहुंचने पर चोरी के बारे में पता लगा तथा पुलिस को सूचना दी। वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोरी करने वाले दो आरोपी दिख रहे हैं तथा मंदिर कमेटी ने एक आरोपी की पहचान का दावा करते हुए पुलिस को भी जानकारी दी। चोरी करने का एक आरोपी शुक्रवार की शाम को ही मंदिर में आके छुप गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे ले लिए है।
पुलिस के अनुसार मां दुर्गा मंदिर के पुजारी शनिवार की तड़के पांच बजे पहुंचे तो दरवाजे व दो दानपात्रों के ताले टूटे हुए थे। दानपात्रों में रखी नकदी गायब थी। चोरी हुई नकदी 70 हजार से एक लाख रुपये तक बताई जा रही है। करीब एक माह से दोनों ही दानपात्रों का खोला नहीं गया था। पुजारी की सूचना के बाद मंदिर कमेटी के सदस्य भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद भाड़ावास गेट चौकी प्रभारी एसआई महीपाल सिंह मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की।
पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें चोरी करने वाले आरोपी दिखाई दिए। दो युवकों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरी के समय आरोपी का एक और साथी मंदिर के पास मौजूद था। चोरी के बाद दोनों आरोपी नकदी लेकर फरार हो गए। आरोपियों में एक युवक अपाहिज है तथा मंदिर कमेटी ने उसकी पहचान का दावा किया है। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।