Rewari News: पतंजलि योगपीठ ने दिया 50 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर योग दिवस पर करवाएंगें योगा
रेवाड़ी: सुनील चौहान। प्रशासन और पतंजलि योगपीठ की तरफ से 7वें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर 50 जगहों पर प्रोटोकोल योगा करवाने के लिए आज राव तुलाराम स्टेडियम में 50 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया है।
राव तुलाराम स्टेडियम में पतंजलि योगपीठ की तरफ से युद्घवीर पंतजलि और कान्ता महिला पंतजलि व आयुष विभाग के राकेश योगाचार्य ने 50 पीटीआई व डीपीआई को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया है। पतंजलि योगपीठ के इन पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपीआई को योगा का अभ्यास करवाया और बारिकी से जानकारी भी उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि पतंजलि की तरफ से तैयार किए गए 50 मास्टर ट्रेनर 18 से 20 जून और फिर 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर जिले में अलग-अलग जगहों पर लोगों को प्रोटोकोल योगा करवाएंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि योगापीठ की तरफ से भी 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया है।