Haryana News: हरियाणा एनसीबी की रेवाड़ी यूनिट ने आज 26 जून – अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा (12–26 जून)’ के अंतिम दिन पुलिस लाइन रेवाड़ी से मोटरसाइकिल जागरूकता यात्रा निकाल कर एक सशक्त संदेश दिया – “नशे से नहीं, जीवन से जुड़ो।”
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम है: “The evidence is clear: invest in prevention”
(“सबूत साफ हैं: रोकथाम में निवेश करें”)
हरियाणा एनसीबी प्रमुख व पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी. सिंह, आईपीएस के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व में पूरे राज्य में नशे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए हरियाणा एनसीबी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ नाटक, साइक्लोथन, मैराथन और स्कूल-कॉलेजों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
कार्यक्रम का नेतृत्व यूनिट इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया और सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “नशे से दूरी, जीवन की गारंटी है” और यह केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि समाज की जिम्मेदारी भी है।
निरीक्षक नीरज कुमार ने कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है और इसकी लत युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है, बल्कि उसके सामाजिक जीवन को भी पूरी तरह बर्बाद कर देता है।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने नशा न करने और दूसरों को भी रोकने का संकल्प लिया। अंत में उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर किसी को नशा तस्करी या बिक्री की जानकारी हो तो तुरंत भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN, हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508, पर सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

















