लापरवााही: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अभी तक किसी भी पहलवन ने नहीं किया आवेदन
हरियाणा: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 34 पहलवानों के खेलने पर संकट छा गया है। यूथ गेम्स के लिए चयनित हुए पहलवानों को आवेदन करना होता है। मगर अभी तक किसी भी पहलवान ने आवेदन नहीं किया है। अब भारतीय कुश्ती संघ ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी को बाहर निकालने की चेतावनी जारी कर दी है।
भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव विनोद तोमर ने कहा कि अब उनको शनिवार तक का आखिरी मौका दिया है और पहलवान आवेदन नहीं करते हैं तो उनकी जगह दूसरे पहलवानों की सूची जारी कर दी जाएगी।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हरियाणा में होना है, जिनको कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर नवंबर में कराया जाना है। भारतीय कुश्ती संघ ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर पहलवानों का चयन किया है। देशभर से 34 पहलवानों को चुना गया है और उनकी सूची जारी करके खेलो इंडिया के पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कहा गया था, लेकिन एक भी पहलवान ने अभी तक खेलो इंडिया के पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है। इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए भारतीय कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है और इन 34 पहलवानों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सूची से बाहर निकालने की चेतावनी जारी कर दी है।
6 महिला और 28 पुरुष पहलवान शामिल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जिन 34 पहलवानों का चयन किया गया, उनमें छह महिला पहलवान शामिल हैं तो 28 पुरुष पहलवान हैं। इनमें हरियाणा से 5, दिल्ली से 6, मणिपुर से एक, महाराष्ट्र से 8, पंजाब से 3, तेलंगाना से एक, यूपी से दो, बिहार से दो, चंडीगढ़ से दो, जम्मू कश्मीर से एक, उत्तराखंड से एक, एसएससीबी से एक, गुजरात से एक पहलवान शामिल हैं।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए चयन किए गए पहलवानों को पोर्टल पर आवेदन करना होता और उसके बाद ही वह खेल सकते हैं। पहलवानों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, जिसको लापरवाही मानते हुए बाहर करने की चेतावनी दी गई है, जिससे उनकी जगह दूसरे पहलवानों को शामिल किया जा सके। – विनोद तोमर, संयुक्त सचिव भारतीय कुश्ती संघ