Your message has been sent
Breaking news: रेवाड़ी जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अति महत्वाकांक्षी योजना “बीमा सखी योजना” के अंतर्गत नियुक्त नई बीमा सखियों ने अपने-अपने गांवों में कार्यभार संभाल लिया है।
योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जागरूकता बढ़ाना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
एलआईसी रेवाड़ी के सीनियर ब्रांच मैनेजर श्री राजीव धीगड़ा ने डॉ. सतीश खोला को उनके कार्यालय में सम्मानित कर बीमा सखी योजना में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहना की।
रेवाड़ी जिला इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में अग्रणी रहा है और बीमा सखी रेवाड़ी कार्यक्रम को देश भर में कई मंचों पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम की निरंतर सफलता को देखते हुए, रेवाड़ी कार्यालय से श्री राजीव धींगड़ा एवं श्री राव नरेंद्र सिंह ने पीपीपी कोऑर्डिनेटर का आभार व्यक्त किया और भविष्य की योजनाओं के लिए आमंत्रित भी किया।
फिलहाल योजना के अंतर्गत नई भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिससे और अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा।
मुकेश अहमदपुर, प्रीति अहमदपुर, अनूप कुमारी ढाणी शोभा, रजनी देवी रेवाड़ी, रितु बलवाड़ी, शिवानी गुप्ता मूल्यानवाड़ा, हिमांशी नया गांव, वंदना पहाड़ी, दीपा रेवाड़ी, संतोष रेवाड़ी ने काम शुरू किया।

















