फरीदाबाद। 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी नूह के तत्वावधान में सेक्टर-29 स्थित हरमन माइनर स्कूल में चल रहे एटीसी-159 कैम्प में रविवार को एक प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कैम्प 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री के मीडिया सलाहकार सुनील भारद्वाज ने शिरकत की।Haryana News
इस अवसर पर खेल, युवा कल्याण एवं पर्यावरण प्रेमी सत्यवीर धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील भारद्वाज ने एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण, नारी शक्ति और स्वच्छता जैसे विषयों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।Haryana News
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के संकल्प को पूरा करने में देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए संगठन की राष्ट्र सेवा भावना को रेखांकित किया। साथ ही स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि हर कैडेट को अनुशासन, सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान कैम्प में साफ-सफाई, संसाधनों के संरक्षण और टीम भावना जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। व्याख्यान के अंत में 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित बिष्ट, एसएम और सूबेदार मेजर रामू सिंह ने सुनील भारद्वाज को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यह आयोजन कैम्प एडज्यूटेंट लेफ्टिनेंट डॉ. मनीषा अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल, सेकेंड ऑफिसर रिंपल रानी, लेफ्टिनेंट डॉ. सुनीता सहित विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों से आईं सीटीओ एवं पीआई स्टाफ मौजूद रहे। कुल 571 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने कार्यक्रम में भाग लेकर प्रेरक सत्र से महत्वपूर्ण सीख ली। कैम्प प्रशासन ने जानकारी दी कि कैडेट्स से अभिभावकों की मुलाकात का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 3 बजकर 45 मिनट तक निर्धारित किया गया है।
















