Haryana News: पोते की शादी के उपलक्ष में गौशाला के लिए भेंट किया सेवा रथ

GOSALA RATH

पूर्व शिक्षक मास्टर त्रिलोक चंद सोनी की गौसेवा को लेकर पहल
धारूहेड़ा: यंग इंडियन आर्गेनाइजेशन के संरक्षक, पूर्व शिक्षक मास्टर त्रिलोक चंद सोनी ने पोते की शादी के उपलक्ष में अपनी पेंशन से देवकी गौ उपचार सेवा ट्रस्ट धारूहेड़ा स्थित उपचार शाला मैं गौ सेवा रथ (ई -टेंपो) भेंट किया।

tempo 11zon
संगठन के कोषाध्ध्क्ष राजेश सोनी ने बताया कि यह गौ सेवा रथ (ई -टेंपो) रोजाना शहर के सभी मोहल्ला मैं रोजाना जाकर गौ माता के लिए रोटी और योगदान इकट्ठा करने घर घर जाएगा। पिछले एक दशक से मास्टर त्रिलोक चंद व उनका परिवार यंग इंडियन आर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित प्रयास स्पेशल स्कूल के दिव्यांग जनों की सेवा में लगा हुआ है।

Haryana News: विद्यार्थियो की बल्ले बल्ले, इस दिन शुरू होगी सर्दियों की छुट्टिया

धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कवर सिंह ने मास्टर तिलोकचंद की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे बुजुर्ग आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है इनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को समाज हित में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर अजीतवीर, ज्ञानी यादव, पंडित बाबूलाल यादव, सोनू, अक्षय, अश्वनी सैन आदि मौजूद रहे