मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

New Expressway: 350 KM लंबे नये एक्सप्रेसवे को मिली हरी झंडी, 18 हजार करोड़ बजट मंजूर

On: June 10, 2025 10:39 AM
Follow Us:
Haryana highway

New Expressway: केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रही है। लोगों को बेहतर रोड सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा ये प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बीच बिहार के लोगों के लिए एक बाई बड़ी राहत भरी खबर आई हैं। यहां एक बड़ी परियोजना पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे जो लोगों के सफर को बेहतरीन बनाएगा।

ये एक्सप्रेसवे राजधानी पटना को पूर्णिया से जोड़ेगी। इस राज्य में शानदार कनेक्टिविटी होगी। 18 हजार करोड़ की लागत में बनेगा 350 KM लंबा एक्सप्रेसवे करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह हाईवे छह लेन का होगा और इसकी कुल लंबाई करीब 350 किलोमीटर होगी।New Expressway:

यह भी पढ़ें  Rewari news: समय पर फ्लैट न देने पर बिल्डर पर दो लाख रुपये का हर्जाना

इसके पूरा होने के बाद राज्य के सफर को पंख लग जाएंगे। अनुमान है कि इस पटना-पूर्णिया हाईवे पर 160 से ज्यादा छोटे-बड़े पुल बनेंगे। आपको बता दें कि इस फोरलेन के बन जाने पर 8 से 9 घंटे की दूरी महज 3 घंटे में तय की जा सकेगी।

 

 

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तीन साल में पूरी होगी। वहीं, अगर नए जारी रूट मैप की बात करें तो पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे दिघबारा एनएच-31 हाजीपुर-छपरा रोड से शुरू होगा। इसके बाद यह डुमरी बुजुर्ग से पातेपुर, राजा पाखर, लक्ष्मणपुर, जंदाहा के उत्तर, सारंगपुर-सरायरंजन एनएच-322 होते हुए चंदौर मध्य तक जाएगा।

यह भी पढ़ें  Chhath Puja: छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, 5 नवंबर से शुरू होगा छठ महापर्व

इसके साथ ही रोड मैप में यह भी दिख रहा है कि यह सड़क बरहरा कोठी (पूर्णिया जिला), दमैली, कजरी काझा नदी, परोरा और उत्तरी पूर्णिया एयरपोर्ट के बीच एनएच-27 को पार करते हुए वन विभाग के बगल से गुलाब बाग-कसवा चार लेन से गुजरेगी।

यह एनएच-527 से चंदौर मध्य, उत्तरी चैता, रोसड़ा जहांगीरपुर, देवधा से लगमा होते हुए औरा गांव के पास दक्षिण, कुशेश्वर स्थान दक्षिण (दरभंगा जिला), कद्दूमर (सहरसा जिला), दक्षिण गांव राजहनपुर-बघवा, सोनवर्षा कचहरी एसएच-95, दक्षिण हरिपुर गांव, खजुराहा के उत्तर लगमा-भपटिया से गुजरेगी।New Expressway:

यह भी पढ़ें  Satluj Yamuna Link: दिल्ली में आज SYL नहर विवाद पर बैठक, पंजाब और हरियाणा के बीच टकराव की संभावना

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now