हरियाणा में लोकडाउन बढा, शराब के ठेको पर प्रतिबंध हटा

हरियाणा: सुनील चौहान। हरियाण सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है। मुख्य सचिव विजयवर्धन ने इस संदर्भ में एक एडवाइजरी भी जारी की है। लॉकडाउन की यह अवधि लाकडाउन की यह अवधि 24 से 31 मई तक बढ़ा दी गई है। सरकार ने इस बार के लॉकडाउन में दुकानदारों को राहत प्रदान की है। सबसे अहम बात यह है कि शराब के ठेके खोलने के आदेश किए हुए है। ऐसे से शराब की कालाबाजरी पर अंकुश लग सकेगो

बाजार में जो दुकान अलग है (स्टैंड अलोन), वह दिन के समय खुली रहेगी। जबकि अन्य दुकानों को सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से सम-विषम की व्यवस्था की जाएगी। मॉल खोलने की अनुमति अभी नहीं दी जाएगी। इसके लिए जिला उपायुक्तों की जिम्मेदारी तय की गई है। सरकार की ओर से जारी इन आदेश का पालन जिलों में उपायुक्त करवाएंगे।

खुलेंगे अधिकतर शराब ठेके
मालूम हो कि स्टैंड अलोन की श्रेणी में शराब के ठेके भी आते हैं। लिहाजा सोमवार से अधिकतर शराब के ठेके प्रदेश में खुले मिलेंगे। सरकार ने आदेश में शराब के ठेकों का जिक्र भले ही नहीं किया है लेकिन आदेश का सीधा मतलब यही है। सूबे में करीब 90 प्रतिशत शराब के ठेके हुडा की खाली पडृी साइट पर मौजूद हैं जो कि स्टैंड अलोन की शर्त पूरी करते हैं। इसके अलावा जो भीड़भाड़ वाली बाजारों में है वे ठेके सम-विषम की शर्तो के मुताबिक खुलेंगे।

तेजी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले
उधर, प्रदेश में कोरोना के मामले घट रहे हैं लेकिन ब्लैक फंगस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस से पांच मरीजों की जान चली गई थी। हरियाणा में ब्लैक फंगस के कुल 398 मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 147 मामले गुरुग्राम जिले के हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button