मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Lucknow Kanpur Expressway: इंतजार खत्म, इस दिन शुरू होगा नेशनल एक्सप्रेसवे-6

On: May 23, 2025 10:27 AM
Follow Us:
Lucknow-Kanpur Expressway

Lucknow Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश की दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे जून 2025 से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. यह 63 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड कॉरिडोर, उत्तर प्रदेश के विकास, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को एक नई ऊंचाई देगा.

 

इस एक्सप्रेसवे को नेशनल एक्सप्रेसवे-6 (NE-6) के नाम से भी जाना जाएगा. खास बात यह है कि इसमें कोई टोल प्लाजा मुख्य मार्ग पर नहीं होगा, बल्कि सभी टोल प्लाजा सर्विस लेन में बनाए जाएंगे.Lucknow Kanpur Expressway

 

4,700 करोड़ की लागत से बन रहा है Lucknow Kanpur Expressway
इस परियोजना की आधारशिला दिसंबर 2020 में रखी गई थी और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया गया. करीब 4,700 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट का 80% काम पूरा हो चुका है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के पिपरसंड से शुरू होकर कानपुर के उन्नाव जिले में आजाद चौक तक पहुंचेगा. रास्ते में यह नवाबगंज, बंथरा, बनी, दतौली कांठा, तौरा, नीरना, अमरसस और रावल जैसे क्षेत्रों को जोड़ेगा.

यह भी पढ़ें  Haryana: नवंबर में थी शादी, प्रेमी संग युवती फरार

Lucknow Kanpur Expressway की खास बातें
कुल लंबाई: 63 किमी
एलिवेटेड सेक्शन: 18 किमी
ग्रीनफील्ड रूट: 45 किमी
3 बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 6 फ्लाईओवर, 38 अंडरपास और 4 इंटरचेंज
भविष्य में 6 लेन से 8 लेन तक विस्तार योग्य
यह एक्सप्रेसवे लखनऊ रिंग रोड और गंगा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

तेज रफ्तार के लिए तैयार हुआ हाई-स्पीड कॉरिडोर
इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो दिल्ली-एनसीआर या आगरा एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं की तर्ज पर डिज़ाइन की गई है. भारी वाहनों के लिए यह सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. सिर्फ कार और बड़े वाहनों को ही एक्सप्रेसवे पर प्रवेश मिलेगा. जबकि बाइक, ऑटो, मिनी लोडर और अन्य छोटे वाहनों को इस मार्ग पर चलने की अनुमति नहीं होगी.

यह भी पढ़ें  Haryana Political News: कांग्रेस की अहीरवाल पर नजर, 80 दशक के बाद नरेंद्र यादव को मिली बडी जिम्मेदारी

क्यों नहीं चल पाएंगे बाइक और छोटे वाहन?
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ चौरसिया के अनुसार सुरक्षा कारणों से हल्के और धीमे वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं. हाई-स्पीड ट्रैफिक के बीच ऐसे वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. यही कारण है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे सहित कई अन्य परियोजनाओं में भी ऐसे प्रतिबंध पहले से लागू हैं.

2-3 घंटे की यात्रा घटकर होगी मात्र 35-45 मिनट में 

इस हाई-स्पीड कॉरिडोर के शुरू होने के बाद लखनऊ से कानपुर की यात्रा महज 35 से 45 मिनट में पूरी की जा सकेगी, जो अभी करीब 2 से 3 घंटे लगते हैं. यह न केवल यात्रियों के समय की बचत करेगा. बल्कि व्यवसाय, ट्रांसपोर्ट और रोज़गार के अवसरों में भी वृद्धि करेगा. Lucknow Kanpur Expressway

यह भी पढ़ें  हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों में किया बदलाव, जानिए क्या है नए नियम ?

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now