रक्तदान: आईजीयू मीरपुर के स्वयं सेवको ने किया रक्तदान

धारूहेडा: सुनील चौहान। कोरोना महामारी में आम नागरिकों और अस्पताल में भर्ती मरीज़ों को ख़ून की कमी से ना जूझना पड़े उसके लिए इंदिरा गांधी विश्विधालय के एनएसएस स्वयंसेवको ने अपनी हर संभव मदद से जरूरतमंद को अपनी हर सहायता प्रदान कर रहे है । पिछले सप्ताह से ही समाज सेवा में जुटी हुई हैं और स्वयंसेवकों की टीम ज़रूरतमंद लोगों तक ऑक्सीज़न, बेड, मास्क, सेनेटाइज़र,राशन व आवश्यक दवाइयाँ आदि उपलब्ध कराने में निरन्तर लगे हुए हैं । वहीं एक बार टीम ने दस यूनिट रक्तदान किया है।इन्दिरा गांधी विश्विधालय के एनएसएस समन्वयक डॉ दीपक गुप्ता ने कहा की मैं सभी स्वयंसेवकों के होसले को सलाम करता हूं। यह वह घड़ी चल रही है जहाँ आम नागरिक घर से बाहर कदम रखने से पहले सौ बार सोचते हैं और हमारे स्वयंसेवकों का जज्बा देखिये कि वो इस मुश्किल घड़ी में भी राष्ट्रसेवा में अग्रसर हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० भारती ने स्वयंसेवकों को धन्यवाद करते कहा कि आज प्रत्येक इंसान को एक दूसरे कीं आवश्यकता हैं इसी कड़ी को हमारी एनएसएस की टीम यह बात बख़ूबी से लोगों को समझा रही हैं । कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव ने बताया कीं हमारे एनएसएस के स्वयंसेवक हर संभव सहायता के लिए सदेव तैयार हैं। इस रक्तदान में आईजीयू विश्वविधालय से छात्र अभिषेक, रजत,अंकित, ललित, कपिल, पंकज, किरपाल, दीपक मयंक एवं छात्र कपिल ने रक्तदान किया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button