जागरूकता: पूर्व नपा चेयरमैन पवनराव की श्रंद्धाजलि सभा होगी गूगल मीट पर
धारूहेडा: सुनील चौहान। नपा के पूर्व चेयरमैन पवन राव का कोरोना संक्रमण के चलते 2 मई को निधन हो गया था। उनकी श्रंद्धाजली सभा नंदरामपुर बास रोड स्थित बडा दरबाजा धारूहेडा में शाम चार बजे गुरुवार को होगी। पूर्व चेयरमैन के बेटे दिव्याजीत ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए श्रंद्धाजली सभा गगूल मीट के साथ भी आयोजित की जाएगी।
जो लोग किसी कारण सभा में शामिल नहीं हो सकते है वो गूगल मीट से इस सभा में शामिल हो सकते है। उन्होंने श्रंद्धाजलि में पहुंचने वाले लोगो से नियमित मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।