जागरूकता: पूर्व नपा चेयरमैन पवनराव की श्रंद्धाजलि सभा होगी गूगल मीट पर

धारूहेडा: सुनील चौहान। नपा के पूर्व चेयरमैन पवन राव का कोरोना संक्रमण के चलते 2 मई को निधन हो गया था। उनकी श्रंद्धाजली सभा नंदरामपुर बास रोड स्थित बडा दरबाजा धारूहेडा में शाम चार बजे गुरुवार को होगी। पूर्व चेयरमैन के बेटे दिव्याजीत ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए श्रंद्धाजली सभा गगूल मीट के साथ भी आयोजित की जाएगी।

pawan                                        जो लोग किसी कारण  सभा में शामिल नहीं हो सकते है वो गूगल मीट से इस सभा में शामिल हो सकते है। उन्होंने श्रंद्धाजलि में पहुंचने वाले लोगो से नियमित मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button