मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

AC Cooler Tips: गर्मी में खूब चलाएं AC-कूल बिल होगा कम! बस करना होगा ये जरूरी काम

On: May 4, 2025 9:50 PM
Follow Us:
AC Cooler Tips: गर्मी में खूब चलाएं AC-कूल बिल होगा कम! बस करना होगा ये जरूरी काम

गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान 41 डिग्री को भी पार कर गया है। पारा चढ़ने के साथ ही AC, कूलर, पंखे का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ऐसे में बिजली वितरण कंपनी की ओर से आपके बिजली बिल को बढ़ने से रोकने के लिए कुछ कारगर तरीके (Summer Electricity Saving Tips) सुझाए गए हैं।

सिटी सेंटर जोन के मैनेजर सौरभ पांडे का कहना है कि AC का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को AC का तापमान 24 से 26 डिग्री पर सेट करना चाहिए। इससे कम तापमान सेट करने पर AC के कंप्रेसर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें  Acer MUVI 125: दीवाली धमाका! मात्र 999 रुपये में घर ले जाइये से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है खासियत

AC के साथ पंखा भी चलाएं

AC ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली की खपत भी ज्यादा होती है और बिल (Reduce Ac Bill 2025) ज्यादा आता है। बेहतर होगा कि AC के साथ कमरे में पंखा भी चलाएं। AC के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिन में अच्छी तरह धोकर साफ करें।

फिल्टर में धूल जमने के कारण पूरी कूलिंग नहीं मिल पाती (समर कूलिंग टिप्स) और एसी को लंबे समय तक चलाना पड़ता है। एसी चलाते समय एसी वाले कमरे के दरवाजे और खिड़कियां कसकर बंद रखें। अगर दरवाजे और खिड़कियों में दरारें हैं, तो उन्हें थर्मोकोल आदि से सील कर दें।

यह भी पढ़ें  Skoda Kodiaq: स्कोडा की नई SUV, कोडियाक लॉच, फॉर्च्युनर और ग्लोस्टर की उडी नींद

इस तरह करें कूलर का इस्तेमाल

इसी तरह कंपनी के अधिकारी ने कूलर के इस्तेमाल के लिए कुछ जरूरी सलाह दी। उनका कहना है कि कूलर से पूरी कूलिंग पाने के लिए जरूरी है कि जितनी हवा कूलर बाहर फेंक रहा है, उतनी ही हवा कमरे से बाहर निकलने का भी इंतजाम किया जाए।

अगर कूलर के पैड खराब हो गए हैं, तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की ऑयलिंग और ग्रीसिंग के साथ ही कंडेनसर की जांच करवा लें। पुराने रेगुलेटर की जगह इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगवा लें, इससे बिजली कम खर्च होती है।

यह भी पढ़ें  Tata की EV ने रचा इतिहास, जानिए इसमें ग्राहकों को क्या है खास ऑफर

खराब कंडेनसर, बॉल बेयरिंग आदि को तुरंत बदलवा लें और पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें। फ्रिज का इस्तेमाल करते समय भी सावधानी बरतें। फ्रिज का दरवाजा बार-बार न खोलें। बार-बार दरवाज़ा खोलने या उसे लंबे समय तक खुला रखने से कंप्रेसर को रेफ्रिजरेटर का तापमान बनाए रखने के लिए ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

इससे बिजली की खपत ज़्यादा होगी और बिल भी बढ़ेगा। रेफ्रिजरेटर में बहुत ज़्यादा गर्म खाना या दूध न रखें। ऐसा करने से कंप्रेसर को ज़्यादा समय तक चलना पड़ता है।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now