मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Income Tax Fraudसिरसा के इस गांव में सैलून संचालक को भेजा इंकम टैक्स विभाग ने 37.87 करोड़ का नोटिस

On: April 8, 2025 11:55 AM
Follow Us:
Income Tax Department sent a notice of Rs 37.87 crore to the salon operator in this village of Sirsa

Income Tax Fraud सिरसा। सैलून संचालक को 37.87 करोड़ के इंकम टैक्स के नोटिस मामले में खुलासा हुआ है। सिरसा के अलीमोहम्मद गांव के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 10 साल से सैलून चला रहा है। 29 मार्च को वह दुकान पर नहीं था। इसी दौरान डाकिया पास की दुकान में उसके नाम का लिफाफा दे गया।

 

Income Tax Fraudउसे कह गया कि राकेश को दे देना। जब वह दुकान पर लौटा तो पड़ोसी दुकानदार ने उसे यह लिफाफा थमा दिया। Income Tax Fraud दुकानदार ने जो लिफाफा उसे दिया, उस पर राकेश कुमार नाम लिखा था। अंदर खोल कर देखा तो सब कुछ अंग्रेजी में था। चूंकि वह 5वीं तक ही पढ़ा है इसलिए वो इसे पढ़ और समझ नहीं पा रहा था। उसने ये पत्र अपने किसी जानकार को दिखाया। जानकार ने उसे बताया कि 37 करोड़ 87 लाख 61 हजार 561 रुपए इंकम टैक्स जमा करना है। उसे लगा कि यह किसी और का होगा।

यह भी पढ़ें  Post Office: पोस्ट ऑफिस की इन योजना में करें अपने पैसे निवेश! होगा मोटा फायदा

Income Tax Fraud इस पर जानकार ने उसे बताया कि नोटिस में तुम्हारा और तुम्हारे पिता का नाम है। राकेश ने बताया कि सिरसा में सांगवान चौक पर धनी एप के नाम से कंपनी थी। वहीं से 2020-21 में 10 हजार रुपए का लोन लिया था। उस लोन के 12 हजार रुपए भर दिए हैं, उसका नो ड्यूज भी है। वहीं से कोई कागज किसी को बेचकर फर्जी फर्म तैयार कर ली।

Income Tax Fraud उसका घर भी पंचायती जमीन पर 5-6 मरला जगह में बना है। घर की हालत भी खस्ता है। दो कमरों का मकान है और बाकी कच्चा है। इस घर के अलावा कोई भी जमीन जायदाद नहीं है। वह रोजाना 500 रुपए कमाता है। घर का खर्च ही मुश्किल से चलता है। पिता नरसी राम सिलाई का काम करते हैं और माता मेवा देवी और पत्नी सुनीता गृहिणी हैं। उसके 2 बच्चे हैं। सब इस नोटिस को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें  Bhiwadi की सीधी कनेक्टवीटी होगी Highway No 48 से: सांसद बालक नाथ

Income Tax Fraud राकेश कुमार ने साल 2020 में सिरसा में धनी ऐप से 10 हजार रुपए का लोन लिया था। उसने लोन के पूरे पैसे भर दिए थे। लोन लेते वक्त उसने जो डॉक्यूमेंट दिए थे, उनका मिसयूज किया गया और गुरुग्राम में उसके नाम से फर्जी फर्म खोल ली गई। साल 2020 में गुरुग्राम इनकम टैक्स के अधिकारी सर्च वारंट लेकर उसके पास पहुंचे थे।

Income Tax Fraud अधिकारियों ने उसे बताया कि हिमांशु नाम से फर्म खोली गई है। एड्रेस राकेश के नाम पर है। राकेश को गुरुग्राम ले जाया गया। वहां अधिकारियों ने उसे कहा कि तुम्हारे साथ फ्रॉड हुआ है। साइन कराने के बाद जांच की बात कहकर छोड़ दिया गया। अब 5 साल बाद फिर सिरसा इंकम टैक्स की ओर से उसे नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में एसीबी का बड़ा एक्शन, पूर्व रजिस्ट्रार को किया गिरफ्तार, करोड़ों के गबन का आरोप

Income Tax Fraud राकेश ने इस बार नोटिस मिलने के बाद नाथुसरी चौपटा थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने उसे आज परिवार के साथ थाने में बुलाया है। राकेश कुमार ने बताया कि उसे 2020 में ही फ्रॉड के बारे में पता चल गया था। वह तुरंत सिरसा के सांगवान चौक स्थित धनी ऐप के आॅफिस में पहुंचा। वहां उसने अपने सभी डॉक्यूमेंट जुटाए और नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी ले लिया, ताकि आगे जरूरत पडऩे पर काम आए।

Income Tax Fraud वहीं से पता चला कि किसी कर्मचारी ने उसके डॉक्यूमेंट किसी को दे दिए। इन्हीं के आधार पर गुरुग्राम में फर्जी फर्म बनाकर काम शुरू कर लिया। उसका 37.87 करोड़ टैक्स बकाया है। इसलिए आयकर विभाग ने टैक्स भरने के लिए नोटिस जारी किया।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now