Rewari News: पोलीथीन रखने वालो के काटे चालान, अतिक्रमण को लेकर दी चेतावनी

धारूहेडा: नगर पालिका टीम ने सोमवार को पॉलिथीन रखने वाले 8 दुकानदारों के चालान काटे। इन दुकानदारों पर 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं अतिक्रमण को लेकर दुकानदारो को चेतावनी दी।

Haryana News: जनरेटर चलानी वाली कंपनियां होगी सील, बैठक आयोजित कर दी चेतावनी

सोमवाार को जैसी नपा टीम मुख्य बाजार पहुंची तो दुकानदारो में अफरा तफरी मच गई। सफाई निरीक्षक विनय कुमार, शंकर दरोगा, वेदआर्य, सुपरवाईजर राजबीर, अनिल कुमार, विजेद्र बास रोड पहुंचे। इस दौरान दुकानों पर पॉलिथीन की जांच कई दुकानो पर पोलिथीन मिली। टीम की ओर पोलिथीन जब्त करते हुए 8 दुकानदारो के चालान करते हुए 4 हजार रूपए जुर्माना वसूला।

NPA DHR

नपा सचिव प्रवीण छिकारा ने बताया कि बार बार मुनादी करवाई जा रही है। इसके बावजूद पोलीथीन रख रहे है। पोलीथीन रखने वालो को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। चालान काटने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Rewari News: प्रश्नोतरी में विजेता टीमो को किया सम्मानित
इस मौके पर दुकानदारो को दुकाने के बाहर सामान नहीं रखने की बात कही। इसके साथ चेतावनी भी दी है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई होगी।