LPG Gas Cylinder: आज से अप्रैल का महीना शुरु हो गया है। तेल कंपियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है। आज 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की कटौती की गई है।
ये नई कीमतें आज 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। अब दिल्ली में वाणिज्यिक LPG सिलेंडेर 1762 रुपये में मिलेगा। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले 1 जनवरी को भी वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये की कटौती की गई थी।
https://x.com/ANI/status/1906870400887513578?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1906870400887513578%7Ctwgr%5E467f8da44b5663d32e6fd6a235fdc043e0ad21e2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fnews%2Fnational-oil-marketing-companies-have-revised-the-prices-of-commercial-lpg-gas-cylinders-23909615.html

















