Haryana: डीएसपी कोसली विद्यानंद ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बहरमपुर व बास गांव का दौरा किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा नशा बेचने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्या जाएगा।
इस मौके डीएसपी कोसली विद्यानंद के साथ प्रबंधक थाना कोसली निरीक्षक कश्मीर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने गांव की पंचायत व ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में जाना।
डीएसपी कोसली विद्यानंद ने कहा कि रेवाड़ी पुलिस का प्रयास है कि पुलिस व आमजन में दूरी न रहकर आपसी समन्वय रहे। पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों व गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है, ताकि वे अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें।
ग्राम पंचायत व गांव वासियों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कर जल्द से जल्द गांव को नशा मुक्त बनाकर जिला के नशा मुक्त गांव की सूची में शामिल करवाएं।
मौजूद ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों ने गांव को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

















