New Industrial Cities: हरियाणा सरकार में बेराजगारों को रोजगार देने के लिए खूब प्रयास कर रही है। इसी क्रम में नायब सैनी सरकर हरियाण में औद्योगिक विकास को गति देने व युवाओं को रोजगार देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।
बता दे कि हरियाणा सरकार और नीति आयोग के बीच इन औद्योगिक नगरियों की स्थापना के लिए विस्तृत चर्चाएं हो चुकी हैं। जिनमें शहरों के नाम भी तय किए जा चके है। इब स्पेशल उद्योगों के लिए आवश्यक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास पर फोकस जाना है ताकि नए आयाम स्थापित हो सके।
उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत औद्योगिक नगरी प्रमुख राजमार्गों के किनारे विकसित की जाएगी। जिससे एक आरे से राजस्व बढेगा वही लाखो युवाओ को रोजगार भी मिलेगा। ये क्षेत्र आवागमन की सुविधाओं से लैस होंगे।

बता दे हरियाणा मे इस योजना के तहत, हरियाणा के प्रमुख एक्सप्रेसवे और राज्यमार्गों के किनारे 10 जिलों में इंटीग्रेटेड औद्योगिक नगरी की स्थापना की जानी है। इन इंटीग्रेटेड औद्योगिक नगरी से हरियाणा में न केवल राजस्व बढेगा वहीं विकास के नए आयाम होंगे।
इन शहरों में बसाए जाएंगे New Industrial Cities: हरियाणा सरकार ने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे, नारनौल-अंबाला एक्सप्रेसवे और डबवाली-पानीपत राजमार्ग के किनारे पर New Industrial Cities को बसाया जाएगा। जिनमें हरियाणा के गुरुग्राम, हिसार, सिरसा, फरीदाबाद, भिवानी, नारनौल, जींद, कैथल, और अंबाला शहर शामिल हैं.
सर्वे का काम शुरू: बता दे कि इसी को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेटी की इन औद्योगिक क्षेत्रों की विकास योजना पर विचार किया गया है। इस बैठक में तीन औद्योगिक क्षेत्रों को पायलट परियोजना के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया है।
बता दे कि इन शहरों में औद्योगिक, आवासीय, इफ्रास्ट्रक्चर और वाणिज्यिक इत्यादि सभी प्रकार की गतिविधियां उपलब्ध होगी। बैठक के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी कोई निवेशक हरियाणा में अपने निवेश को लेकर आवेदन करता है तो उसके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जाए।New Industrial Cities
















