
चंडीगढ, 18 मार्च। ए.सी.बी. हिसार की टीम द्वारा कल दिनांक 17.3.2025 को आरोपी शमशेर सिंह पूर्व सरपंच गांव बैजलपुर, जिला हिसार को 10,000/-रू. (दस हजार रू.) नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने ए.सी.बी. हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके व उसकी पत्नी व दो भतीजो व एक अन्य के विरूद्ध मुकदमा न. 54/2025, थाना भूना जिला फतेहाबाद में दर्ज है। इस मुकदमा के तफतीशी अधिकारी द्वारा उसको व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा चुका है।
वह व उसकी पत्नी अभी माननीय अदालत से बेल पर है। उपरोक्त मुकदमा से उसके भतीजो के नाम निकलवाने के लिये शमशेर सिंह, पूर्व सरपंच, गांव बैजलपुर उससे मुकदमा के अनुसंधान अधिकारी व SHO के नाम से 10,000/रू. बतौर रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायतकर्ता उपरोक्त की शिकायत पर ए.सी.बी. हिसार की टीम द्वारा दिनंाक 17.3.2025 को कार्यवाही करते हुये आरोपी शमशेर सिंह, पूर्व सरपंच उपरोक्त को शिकायतकर्ता से 10,000/-रू. बतौर रिश्वत राशी सहित रंगे हाथो गांव बैजलपुर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी शमशेर सिंह उपरोक्त के विरूद्व थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में अभियोग दर्ज किया गया है।। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है।