POLITICALBREAKING NEWSHARYANANATIONAL

Haryana Political News: JJP और INLD में चुनाव चिन्ह ‘चश्मा’ को नेकर गृ​ह युद्ध, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

हरियाणा की राजनीति में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच चुनावी निशान चश्मा को लेकर विवाद गहरा गया है। जजपा ने इनेलो पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चुनाव आयोग के नियमों का पालन नहीं किया है, जिसके चलते वे अदालत जाने पर विचार कर रहे हैं।

Haryana Political News: हरियाणा में किसी समय चौटाला परिवार की तूती बोलती थी। किसानों के महीना चौधरी देवीलाल हरियाण ही नहीं देश विदशों तक जाने जाते थे। लेकिन आज चौधरी देवीलाल के परिवार में ऐसी फुट उजागर हो गई जिसका अंत शायद बुरा ही हो। अब अब JJP और INLD में चुनाव चिन्ह ‘चश्मा’ को गृ​ह युद्ध शुरू हो गया है।

 

बता दे कुछ दिन पहले हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का निधन हुआ है। उस समय यह चर्चा राजनीतिक गलियारों में थी कि विधानसभा के चुनावों करारी हार के साथ दोनो परिवार एक मंच पर आ सकते है।

फिर बदले समीकरण: लेकिन उनके स्वर्गवास के बाद अब JJP और INLD के एक होने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। क्योंकि एक बार फिर जननायक जनता पार्टी (JJP) ने INLD के चुनाव चिन्ह ‘चश्मा’ को आपसी मनमुटाव हो गया है। आलम यहां तक यह लडाई अब कोर्ट तक पहुंचने वाली है।

IMG 20250317 WA0009
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार

INLD

चश्मा’ चुनाव चिन्ह पर JJP का दावा: बता दे कि JJP की ओर से दावा किया है, साल 1998 के लोकसभा चुनाव प्रदर्शन के आधार पर लोकदल को हरियाणा में राज्य पार्टी के तौर पर ‘चश्मा’ चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ था। लेकिन 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में INLD चुनाव आयोग की शर्तों को पूरा नहीं कर सकी थी। पार्टी को बहुत ही कम मत मिले थे।

करारी हार व चुनाव आयोग की शर्तो को पूरा करने के बावजूद पिछले साल चुनाव आयोग के नियम 6C के तहत 2024 लोकसभा चुनाव में INLD कोचुनाव चिन्ह ‘चश्मा’ पर ही चुनाव लडने का एक और मौका दिया गया। लेकिन इस बार भी पार्टी का प्रदर्शन चुनाव आयोग के नियमों के अनुरूप नहीं रहा। यानि स्थिति बेहद शराब ही रही।Haryana Political News

हाईकोर्ट जाएगी JJP: चुनाव चिंह का विवाद अब बढता ही जा रहा है। JJP के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में INLD द्वारा चुनाव आयोग के नियमों को पूरा न करने के बावजूद विधानसभा चुनाव में उसी चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी उतारने की अनुमति कैसे दी गई। इसमें साफ जाहिर है कहीं न कहीं राजनीति की गई।Haryana Political News

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

नहीं दिया कोई जबाव: बता दे कि इस विषय में उन्होंने चुनाव आयोग से RTI के माध्यम से जवाब मांगा तो उपकी ओर से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। आयोग भी हमे गुमरामह कर रहा है। अब JJP इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रही है।

 

INLO ने भी किया JJP पलटवार

INLO  मीडिया प्रभारी राकेश सिहाग ने कहा कि जो लोग सौ चूहे खाकर हज जाने की बात कर रहे हैं और जिन्होंने BJP  के साथ मिलकर सत्ता सुख लूटने का कोई मौका हाथ से नहीं छोड़ा है, वे लोग अब नियमों की बात कर रहे हैं।

 

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

इनेलो ने जजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग नियमों की बात कर रहे हैं, वे खुद सत्ता पाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। यह स्थिति हरियाणा के राजनीतिक माहौल को और भी गरमा देने की संभावना रखती है, क्योंकि दोनों पार्टियों के बीच पहले से ही मतभेद हैं।

इस विवाद का मुख्य कारण चुनावी निशान और उसकी वैधता को लेकर है, जो चुनावी मैदान में पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण होता है। आगे की चुनावी प्रक्रिया में इस मुद्दे के और भी जटिल रूप लेने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button