Haryana News: बहादुरगढ ब्लॉक की छारा की सरपंच श्रीमती जया को उपायुक्त की अेर से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गईं
जारी उपायुक्त ने आदेशों में कहा कि सरपंच श्रीमती जया पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनके आरोपो के चलते वह सरपंच पद पर रहने लायक नहीं है। इसी को लेकर उपायुक्त ने बहादुरगढ ब्लॉक की छारा की सरपंच श्रीमती जया निलंबित कर दिया गया हैं
जांच के आदेश: उपायुक्त की ओर से सरपंच की नियमित जांच के लिए एडीसी झज्जर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त की ओर से निलंबित सरपंच को आदेश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत की जो भी चल/ अचल संपति उनके पास है, उसको नियमानुसार ग्राम पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें।
















