BREAKING NEWSHARYANARAJASTHAN

Rajasthan budget: युवाओंं से लेकर महिलाए तक कई बडी सोगात, यहां पढे सभी घोषणाए

Rajasthan budget: Rajasthan में भाजपा की ओर से बुधवार को आम बजट पेश किया। राजस्थान के वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बीजेपी सरकार दूसरा पूर्ण बजट पेश कर लोगों को चौका दिया। करीब तीन घंटे से ज्यादा समय के बजट भाषण में दिया कुमारी की युवाओं को कई तोहफ देते हुए कई बड़ी घोषणा युवाओं के लिए की है।

 

राजस्थान के जयपुर से बीआरटीएस सिस्टम हटाने के साथ मेट्रो के नए फेज की भी घोषणा कर दी गई है । दिया कुमारी ने राजस्थान में जो नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने का भी बजट पेश किया है।

दिया कुमारी ने खाद्य सुरक्षा योजना में 10 लाख से भी अधिक परिवारों को जोड़ने की घोषणा की है। युवाओ को तोहफा देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार अगले 1 साल में सवा लाख से अधिक भर्तीया करेगी। हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में नोकरियो की भरमार रहेगी।

राजस्थान में अब नए बजट के अनुसार पत्नी के साथ खरीदी गई 50 लाख तक की प्रॉपर्टी सस्ती होगी, इस प्रॉपर्टी पर राजस्थान सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट की है।

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

 

Rajasthan budget  घोषणाए

 

  • Rajasthan सरकार 500 नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5000 से अधिक नए कृषि कनेक्शन देगी।
  • पेयजल विभाग की तरफ से 150 नई टेक्निकल पदों पर भर्ती होगी
  • 2026 में 1500 हैंडपंप और 1000 ट्यूबवेल भी राजस्थान में पानी की सुविधा के लिए लगाए जाएंगे।
  • पत्नी के साथ संयुक्त नाम से खरीदी गई 50 लाख तक की संपत्ति पर सटॉप ड्यूटी में आधा प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
  • Solar पैनल लगाने वालों को 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

 

 

  • गोपाल क्रेडिट कार्ड पर स्टाफ ड्यूटी माफ कर दी गई है।
  • राजीविका मिशन की 20 लाख महिलाओं को ढाई प्रतिशत की जगह डेड प्रतिशत ब्याज पर 100000 रुपए तक का मिलेगा लोन
  • 2 करोड़ तक के लोन पर 8% ब्याज सब्सिडी और 5 लाख रुपए तक की मार्जिन मनी दी जाएगी विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना के तहत
  • बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के लिए कमजोर आय वाले बुजुर्ग विधवा की पेंशन 1250 रुपए होगी
  • एक लाख दिव्यांगों को आरटीपीसीएल लिंक उपकरण 150 करोड़ की लागत से उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • 2 लाख से अधिक परिवारों को नए पट्टे दिए जाएंगे ,25000 घुमंतु परिवारों को पटे दिए जाएंगे।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अब तीन की जगह 5 दिन दूध दिया जाएगा।

 

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

 

  • परिवार के सदस्यों के पक्ष में पावर ऑफ अटॉर्नी पर स्टांप ड्यूटी में छुट का लाभ
  • आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को अंतिम 5 महीने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी।
  • 10 लाख नए परिवार को खाद सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा।
  • केंद्र की स्कीम के तहत 25000 महिला एससी एसटी उद्यमी को लाभ दिलाया जाएगा।
  • 125000 पदों पर सरकारी नौकरी की घोषणा
  • प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख नौकरियां का वादा
  • विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत होगी

 

 

  • किसानों के लिए: पीएम किसान सम्मन निधि बढ़ाकर ₹9000 करने की घोषणा अभी ₹8000 मिलते हैं।
  • 2750 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई के 10 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे 60000 करोड रुपए की लागत होगी
  • 200000 घरों में पेयजल के लिए 400करोड से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे।
  • बालोतरा, जैसलमेर ,झालवाड़ा ,जालौर ,सीकर ,डूंगरपुर ,बांसवाड़ा ,डिंग सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनेगी।
  • प्रत्येक विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से सड़क बनेगी, मरुस्थलीय क्षेत्र में 15 करोड़ से सड़क बनेंगे।
  • गेहूं के एसपी पर प्रति क्विंटल 150 रुपए बोनस की घोषणा।

 

 

णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित
Dharuhera News : णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित

 

  • एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 5000 लागत के कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में काम करने वाले गिग वर्कर्स के लिए 350 करोड़ का गिग एंड अन ऑर्गेनाइज्ड वर्कर फंड बनेगा।
  • जयपुर मेट्रो के 12000 करोड़ की लागत से सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में अंबावाड़ी विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा
  • जगतपुरा वैशाली में मेट्रो के लिए सर्वे किया जाएगा बीआरटीएस हटाया जाएगा।
  • नई बिजली पावर प्लांट लगेंगे दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंकिंग व्यवस्था बंद होगी।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button