BREAKING NEWSCRIMEHARYANA

Haryana: वो दवाई लेता रहा, चंद सैकिंडों में बावल में थेले से 1.10 लाख रुपए चोरी

Haryana: हरियाणा में जिला रेवाड़ी के कस्बा बावल में चोरो का आंतक कम नहीं हो रहा। सरेआम शहर में एक महिला ने मेडिकल स्टोर एक बुजुर्ग के थैले 1.10 लाख रुपए चोरी कर लिए तथा पैदल बाजार में फरार हो गई। हालांकि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई हैै। बावल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानिए कैसे दिया अंजाम: बता दे कि गांव आनंदपुर के रहने वाले मांगेराम मंगलवार को बावल स्थित एसबीआई से 1.60 लाख रुपए निकालकर थैले थे। उसने नकदी को थैले में रखा हुआ था। ​सिर दर्द होने के चलते वह एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए रूक गया।

Khatu Shyam Baba
Khatu Shyam Baba:शीश के दानी को इस सेठ ने चढाया सोने का मुकुट, जानिए क्या कीमत है मुकुट की

उसी समय पास खडी एक महिला ने चाकू से थैला काट लिया। जब वह उसे पकडा पात महिला करीब 1.10 लाख रुपए निकालकर फरार हो गई। जब उसने बैग संभाला तो नकदी गायब होने से उसके होश उड गए।

 

Weather
Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में अगले 12 घंटों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

​सीसीटीवी में केद हुई फुटेज: नकदी चोरी होने पर पीड़ित ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। कैमरे मे मेडिकल स्टोर के पास एक महिला को थैला काटते हुए कैद हो गई है।

मामला दर्ज: पीडित ने बावल थाना पुलिस को इसको लेकर सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मेडिकल स्टोर पर पहुंची तथा फुटेज को कब्जे में ले लिया है। बावल पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है।

रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, पडोसी ही निकला हत्यारा
Haryana crime: रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, पडोसी ही निकला हत्यारा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button