BREAKING NEWSHARYANARAJASTHAN

Tiger ST 2303 : हरियाणा व राजस्थान में आंतक मचाने वाले Tiger ST 2303 को किसने मारा

Tiger ST 2303  :  हरियाणा के रेवाडी जिले व राजस्थान के अलवर जिले में आंतक मचाने वाले नरभक्षी टाइगर एसटी 2303 को किसने मारा। जैसे ही लोगो का पता चला कि नरभक्षी टाइगर की मौत होगई तो लोग चकित हो गए आइए बताते है ​कैसे उस टाइगर की मोत हुई। उसकी मौत के लिए कौन जिम्मेदार है।

बता दे कि रेवाड़ी के धारूहेड़ा और बावल के झाबुआ क्षेत्र में आंतक मचाने वाले टाइगर एसटी 2303 की मौत हो गई है। यह वही नरभक्षी बाघ है जिसे कुछ माह पहले राजस्थान के भिवाडी में दो किसाने और हरियाणा की वाइल्डलाइफ टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू में हमला किया था।

TIGER 2 1

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

हालांकि इसे पकड कर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (बूंदी, राजस्थान) में छोड़ा गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इस युवा बाघ की मौत लड़ाई के दौरान एक बड़े नर बाघ के हमले में हुई।

बता दे पिछले साल एसटी 2303 को सरिस्का टाइगर रिजर्व से दो बार रेवाड़ी में आया था। झाबुआ से पकड़कर इसे रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया था। दो दिन पहले ही इसे खुले जंगल में छोड़ा गया था। जहां पर टाइगरों के बीच हुए हमले में इसकी मौत हो गई।

बता दे इस तरह की भिड़ंत में युवा बाघ मौजूदा ताकतवर नर बाघ से हार जाते हैं और मारे जाते हैं, एसटी 2303 के साथ भी ऐसा ही हुआ। वह अपने से बडे बाघ से अपनी जान गंवा बैठा।

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

 

 

TRAIN
Railways News: जयुपर -भिवानी, हिसार-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढे समय व रूट

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button