Rewari News: नंदरामपुर बास के लोग उतरे सडकों पर, खुशखेडा मार्ग किया जाम

Rewari News: धारूहेड़ा के नदंरामपुर बास गांव में समय पर सडक नही बनाने व घटिया मैटिरियल लगाने के विरोध में सोमवार को गुस्साए ग्रामीणो ने जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर थाना धारूहेड़ा प्रभारी जगदीश पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा ग्रामीणो को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण् पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अडे रहे।

सरपंच प्रतिनिधि गौरव मीणा, महेश बोहरा, कृष्ण खातोतिया, रामबीर पंच, दीपक पंच, सतेंद्र पंच आदि ने बताया कि करीब 9 माह पहले धारूहेड़ा खुशखेडा औद्योगिक कस्बे से जोडने वाले सड़क का पीडब्लूडी ने एक एजेंसी कार्य दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है एक ओर कार्य कछुआ गति हो रहा है वही सड़क बनाने में घटिया मैटिरियल लगाया जा रहा है।

जाम से लगी वाहनों की कतारें: नंदरामुर बास गांव के पास जाम लगने से गांव में कई किलोमीटर पर वाहनो की कतारे लग गई। जाम के चलते वाहन चालको को भी काफी परेशान होना पडा। हालाकि जाम लगने के करीब आधे घंटे बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी तथा वाहनों को निकालवाते हुए मार्ग चालू करवाया गया। Rewari News

पहले कर चुके है विरोध: ऐसा नहीं है इस समस्या को लेकर पहली बार ही ऐसा किया है। ऐसे पहले भी ग्रामीण इस सडक को लेकर विरोध कर चुके है। पहले भी यह कार्य काफी दिनो तक बंद ही पडा था। जब ग्रामीणो ने विरोध किया जब जाकर एजेंसी ने कार्य शुरू किया।

जांच करवाने की मांग: ग्रामीणों ने उपायुक्त रेवाडी, सीएम हरियाणा नायब सैनी को इस रोड पर लगाए जा रहे मेटिरियल की जांच करवाने की मांगा के लेकर मेंल से शिकायत भेजी है। ग्रामीणों का आरोप है एजेंंसी की ओर से कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। इस सडक के दर्जनों गांवों के लोगो का आवागमन होता है। ऐसे काफी लोग सडक नहीं बनने से परेशान है।
जाम लगाने पर नंदरामपुर बास में एसडीओ ने ग्रामीणो ने बातचीत की। उन्होंने कि ग्रेप लगने से पिछले तीन माह से लगातार काम बंद है। जैसे ही ग्रेप हटेगा काम शुरू करवा दिया जाएगा। मैटिरियल की जांच भी करवा दी जाएगी।
मंगत सिंह, एसडीओ, पीडब्लएूडी रेवाड़ी