JOBBREAKING NEWSHARYANA

Haryana News: लेफ्टिनेंट बनी थ्री व्हीलर चालक की बेटी, रेवाड़ी पहुचने पर पूरे गांव ने किया स्वागत

 

Haryana News:  गांवो में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव सुलखा की बेटी ने अपनी मेहनत से लेफ्टिनेंट बनने न केवल गांव का नाम रोशन अपिुत अपने परिवार को चार चांद लगा दिया है। एनडीए की ट्रेनिंग पूरी करके गांव लोटी जिया का पूरे गांव ने स्वागत किया।

बता दे सुलखा के रहने वाला मोहनलाल थ्री व्हीलर चलाता है। उसकी बेटी जिया ने गांव के सरकारी स्कल में पढाई की। लेकिन उसकी मेहनत ने एनडीए क्वालीफाई करके अपने परिवार का नाम रोश किया है।

Haryana News: लेफ्टिनेंट बनी थ्री व्हीलर चालक की बेटी, रेवाड़ी पहुचने पर पूरे गांव ने किया स्वागत
Haryana News: लेफ्टिनेंट बनी थ्री व्हीलर चालक की बेटी, रेवाड़ी पहुचने पर पूरे गांव ने किया स्वागत

ट्रेनिंग करके गांव लौटी: एनडीए की ट्रेनिंग पूरी करके लेफ्टिनेंट बनक गांव लोटी जिया को सुलखा गांव में स्वागत किया। पूर्व सरपंच होशियार सिंह ने बताया ​कि जियो ने अपने परिवार की नहीं गांव का नाम भी रोशन किया गया है।

बेटी पर गर्व: स्वागत करने आए ग्रामीणो ने कहा गांव की बेटी जिया पर बडा गर्व ​है जिसने गरीब परिवार में जन्म लेने के बावजूद अपनी मेहनत से मुकाम हासिल कर गांव का नाम रोशन किया गया है।

 

जिया ने कहा कि परिवार से मिले सपोर्ट के कारण ही यह सब संभव हो पाया हैI मेरे पिता ऑटो ड्राइवर है, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने मुझे कभी पैसे की दिक्कत नहीं आने दीI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gopal Tiwadi

मै पिछले कई सालो ने इस फील्ड में कार्यरत हूं। फिलहाल Best24News का मै ओनर हूं, मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम, नौकरी, मनोरजन संबधी खबरे अपडेट की जाती है। हमारा मकसद जल्दी व सही खबरे उपलब्ध करवाना है। More »
Back to top button