RAILWAYSBREAKING NEWSNATIONAL

Alart: महाकुंभ में भीड को रोकने लिए रेलवे ने उठाया ये कदम

Alart: महाकुंभ में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे है। आये दिन भीड इतनी पहुंच रही है पुलिस के लिए भीड का काबू पाना बडा मु​शिकल हो रहा है। एक बार फिर 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और तीन फरवरी को बसंत पंचमी के शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुचने वाले है।

भीड बनी आफत: मेले में बढ रही भीड पुलिस के लिए आफत बनती जा रही है। मौनी अमावस्या पर आने वाली भीड को लेकर पूरे मेले का वाहन रहित बना दिया गया है। यानि पार्किंग के अलावा कोई भी वाहन प्रयाराज के सडक पर दिखाई नही देगा।

MAHA KUMBH

ट्रेने कर दी कैंसिल: बढती भीड को लेकर भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ताकि भीड कम पहुंचें। हालाकि रेलवे का ये फैसला जनहित में नहीं है। सरकार भीड रोकने के लिए ये कदम उठाकर लाखों लोगो को महाकुंभ के दर्शन से वंचित कर दिया है।

 

कई मार्ग किए बंद: सुरक्षा के लेकर पुलिस ने स्पेशल फोर्स तैनात की हैै। इतना ही नहीं त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग के साथ शास्त्री ब्रिज, नाग वासुकी रोड, झूंसी रोड सभी मार्गों पर भयंकर भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

ये ट्रेने की केंसिल: रेलवे ने लंबी दूरी की चार ट्रेनें कैंसिल कर दी है। इनमें आनंद विहार से प्रयागराज होकर मध्य प्रदेश के रीवा जाने वाली 12428 रीवा एक्सप्रेस, गुजरात में उधना से बनारस आने वाली 20961 उधना बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार के गया से 12397 महाबोधि एक्सप्रेस और बिहार के भागलपुर से पटना, मुगलसराय या दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज होते हुए दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gopal Tiwadi

मै पिछले कई सालो ने इस फील्ड में कार्यरत हूं। फिलहाल Best24News का मै ओनर हूं, मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम, नौकरी, मनोरजन संबधी खबरे अपडेट की जाती है। हमारा मकसद जल्दी व सही खबरे उपलब्ध करवाना है। More »
Back to top button