Haryana News: हरियाणा में एक अप्रैल की मंडियों मे गेंहू की खरीद शुरू कर दी थी। लेकिन 18 मंडियों में ज्यादा गेहूं की आमद की वजह से प्रदेश सरकार ने 24 घंटे के लिए खरीद प्रक्रिया पर रोक लगा दी। यह आदेश सिर्फ 18 मंडियों पर ही लागू होगा। बता दें कि हरियाणा में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू है।Haryana News
इस बार सरकार ने 72 घंटों के भीतर किसानों को भुगतान करने की समय सीमा भी तय की है। अगर किसी कारण भुगतान में देरी होती है तो किसान को नौ प्रतिशत की दर से ब्याज देने का प्रावधान भी किया गया है। किसानों को फसल का भुगतान सीधे बैंक खातों में ही किया जाएगा।Haryana News
इन मंडियों पर रहेगी रोक
यमुनानगर जिले में रादौर मंडी
कुरूक्षेत्र जिले में थानेसर, पिहोवा, इस्माइलाबाद, लाडवा और बबैन
करनाल जिले में निसिंग, तरावडी, असंध, इंद्री व नीलोखेड़ी
अंबाला जिले में अंबाला शहर व साहा,
कैथल जिले में कैथल, कलायत व चीका,
सोनीपत जिले में गोहाना,
पानीपत में समालखा मंडीHaryana News