BJP प्रदेश अध्यक्ष और सिंगर रॉकी से जुड़े रेप केस में गवाह बनाई गई सेहली ने किया खुलासा
Haryana News: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर लगे गैंगरेप को एक बडा खुलासा हुआ है। गैप रेप मे जिसे गवाह बनाया गया है स्वयं इस मामलो को झूठा बात रही है।
पीड़िता की सहेली ने पंचकूला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बयान में कई चौंकाने वाला सच सामने आया है। गवाह दिखाई गई सहेली ने कहा कि उसे न तो मोहन बड़ौली के बारे में कोई जानकारी थी और न ही उसने उन्हें होटल में देखा था।
उसने बताया कि उसे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि उसे इस रेप केस में गवाह बनाया गया है। यह मामला पूरी तरह से झूठा है और इसे एक साजिश को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है।Haryana News
गवाह ने सवाल उठाया कि अगर वास्तव में होटल में गैंगरेप हुआ होता, तो क्या वह चिल्लाती नहीं? उसने कहा कि इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या आसपास के लोगों को पता नहीं चलता? ये सारी एक योजना बनाकर केस दर्ज किया गया है।Haryana News
गवाह ने बताया कि वह अपनी दोस्त और उसके बॉस के साथ कसौली घूमने गई थी। इसके बाद, वे तीनों एक ही रूम में थे और कुछ सामान्य बातचीत के बाद सो गए थे। वहां पर मेरे सामने कोई आया ही नहीं।Haryana News