कल्याण सभा रेवाङी के वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मे होंगें शामिल
Haryana: पीतल नगरी रेवाङी मे 12 जनवरी को कल्याण सभा रेवाङी का 11 वे वार्षिकोत्सव एंव प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में उधोग-वाणिज्य,वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह भी शिरकत लेगें।
कैबिनेट मंञी राव नरबीर सिंह के निजी प्रवक्ता हरिन्द्र यादव ने बताया कि 12 तारीख रविवार सुबह 11 बजे कृष्ण भवन नियर कर्नल महासिहं चौक रेवाङी मे यादव समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। Haryana
यादव ने बताया कि यादव समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यादव कल्याण सभा के प्रधान रामबीर यादव एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य अपने स्तर पर सफल कार्यक्रम आयोजित करने मे गणमान्य व सामाजिक लोगो से मुलाकात कर रहे है। Haryana
प्रतिभावानों को किया जाएगा सम्मानित: इस कार्यक्रम में यादव समाज के प्रतिभावान प्रतिभाओ को सम्मानित किया जाएगा। Haryana