Haryana:: धारूहेड़ा ओद्योगिक कस्बे में विकास कार्य नहीं होने से लोग खफा है। परेशान होकर शुक्रवार को उपचेयरमैन अजय जांगडा, पार्षद राजकुमार व डीके शर्मा ने डीसी से मुलाकात की तथा मांगों को लेकर ज्ञापन सोंपा।Haryana:
सोंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नपा में आधारकार्ड अपडेट करने काम पिछले दस दिन से बंद पडा हुआ है। लोगों इसके लिए भटकते रहते है। धारूहेड़ा उपायुक्त की ओर से धारूहेड़ा में फलैड ग्रुप बनाया हुआ था। ताकि बारिश के समय आपस में समस्या को शेयर किया जा सके। उपायुक्त अशोक गर्ग के तबादले के बाद वह ग्रुप ढप हो गया है।
इस ग्रुप को दोबारा से सक्रिय किया जाए। धारूहेड़ा में बस स्टैंड के पास बनाए गए ओवरब्रिज को बने हुए 8 साल से ज्यादा हो चुके है लेकिन आज तक लाईटें चालू नहीं हुई है। एनएचएआई को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई की जा रही है।Haryana:
धारूहेड़ा उपतहसील में कंप्यूटर फीस के नाम से 1000 रूपए लिए जाते है जबकि पूरे हरियाणा में दूसरे जिलों में यह फीस 500 रूपए है। इतना ही नहीं इस फीस की कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। काफी मशक्कत के बाद धारूहेडा में अलवर बाइपास से अवरोधक बनाया था।Haryana:
जिससे भिवाडी के गंदे पानी राहत मिली हुई है। लेकिन ये अवारोधक धीरे धीरे टूटने लगा है अगर समस रहते इसकी मरम्म्त नहीं हो तो टूटा जाएगा। उपायुक्त ने आश्वसन दिया है ये मांगों को जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।Haryana: