FIRE IN BHIWANI CHINAR MILL: हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित एक चिनार मिल में देर रात को भयंकर आग लग गई। आग लगने से आ पास इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। सबसे अहम बात यह है सूचना के बावजूद फायर बिग्रेड समय पर नही पहुंची
आग की गति इतनी तेज थीकि बड़ी-बड़ी लपटें उठने से पडोसियोंं मे भगदड मच गई। देखते ही देखते ये लपटें पूरी मिल को अपनी चपेट में ले लिया।
दशकों पुराने कपड़ा मिल में आग: दरअसल भिवानी का चिनार मिल दशकों पुरानी कपड़ा मिल है। ये शहर की शान और रोजगार का बड़ा स्त्रोत है। शुक्रवार देर रात मिल में अचानक भीषण आग लग गई।
आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे मिल में फैल गई। भयंकर लगी आग में पूरा गोदाम, गोदाम में रखा कपड़ा और ऑफिस जलकर राख हो गया है।
कंपनी प्रबंधन का अरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची। दो गाड़ियां ही आई थी लेकिन वो काफी लेट पहुची। आग पर समय से काबू नहीं पाया जा सका।