Haryana News: इस शहर में लगातार चार दिन बंद मोबाइल इंटरनेट सेवा, जानिए क्यों ?

INTERNET VEN

Haryana News: किसानों की ओर से विरोध प्रदर्शनों हरियाणा सरकार सूचना के लिए इंटरनेट सेवा स्थागित करने का फैसला लिया है। नेट सेवा बंद करने के चलते अंबाला के साथ कई गांवों की सेवा बंद रहेगी।Haryana News

 

बता दे कि हरियाणा सरकार ने चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच आह्वान पर 14-17 दिसंबर तक अंबाला जिले में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया हैं

इन गांवों में नहीं रहेगी नेट सेवा: बता दे किसान आंदोलन के चलते हरियाणा मे अंबाल जिले में 14 दिसंबर, सुबह 6:00 बजे से लेकर 17 दिसंबर, रात 11:59 बजे तक, प्रतिबंध डंगदेहरी, लोहगढ़ और सद्दोपुर सहित कुछ खास गांवों में नेट सेवा बंद रहेगीं

 

INTERNET
जानिए क्यों लिया ये निर्णय: बता दे किसानों के दिल्ली जाने के आह्वान पर शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने क लिए ये निर्णय लिया है। सार्वजनिक असुविधा को कम करने के लिए व्यक्तिगत एसएमएस, बैंकिंग संचार, वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड जैसी आवश्यक सेवाएं अप्रभावित रहेंगी।Haryana News

बता दे कि किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के चलते तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की संभावन के चलते ये निर्णल लिया गया है।Haryana News

किसानों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरह से अपने विरोध का प्रदर्शन करेंगे। नेताओं से अपील है कि किसान आंदोलन तेज होने से पहले सरकार को किसानों से बात कर लेनी चाहिए।Haryana News