Cyber Crime Rewari : देशभर में आजकल कस्टमर केयर के नाम झासं देकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है।
स्थानीय थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गूगल पर डाल देते है नंबर: बता दे ये आरोपी गूगल पर अपने पर्सनल नंबर डाल देते हैं जैस ही कोई समस्या या शिकायत के लिए नंबर सर्च करता है तो इनका नंबर ले लेता हैं ये शाति उसकी सहायता करने का झांसा देेकर उसे ऐप लोढ करवा लेते तथा उसकी डिलेल्ट ले लेते है।
ठग काबू: धारूहेड़ा में साइबर ठगी करने वालेे कोे काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला सवाई माधोपुर के गांव सारसोप निवासी श्योजी लाल सैनी उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
बता दे कि 20 अक्टूबर को मोहल्ला शिव नगर धारूहेड़ा निवासी बालकिशन ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका भिवाड़ी स्थित एचडीएफसी बैंक में बचत खाता है। उसने चेनल रिजार्च के लिए केस्टमेयर से नंबर लेकर कॉल की थी।
आरोपी ने ठगी से 7 अक्टूबर को उनके खाते से तीन-चार बार में हजारों रुपए निकाले गए है । पुलिस ने मोबाइल नंबर पर ट्रेसिंग करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है।