Haryana: इंतजार खत्म : नए जिले, उपमंडल, तहसील की नई सूची आई सामने

CM HARYANA NAYAB SAINI

Haryana:   हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप तहसील बनाने को लेकर बडी बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश सरकार ने नए जिले, उपमंडल, तहसीलो फाईनल करने के लिए मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है। अब ये कमेटी 80 दिन में जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर अपनी फाईनल रिर्पोट पेश करेगी।

बता दे कि हरियाणा प्रदेश में नए जिलों को बनाने की कवायद शुरू की गई है।इसी केा लेकर हरियाणा प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। गठित कमेटी में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शमिल किए गए है। Haryana

 

वित्तायुक्त राजस्व और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने नई कमेटी के गठन को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं ये कमेटी । प्रदेश के नए जिले, उपमंडल, तहसीलों को फाईनल करने में वित्तायुक्त राजस्व तथा विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव रिपोर्ट तैयार करने में कमेटी की हैल्प करेंगे।

 

POLITICAL NEWS

इन जिलों पर लग सकती है मोहर: बता दे हरियाणा चार नये जिले बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने मंत्रियों की कमेटी जल्दी से जल्दी जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव करने रिपोर्ट मांगी है।Haryana

 

पिछली बर ये बनाए गए थे: बता दे पिछली बर मनोहर सरकार की पहली पारी में तत्कालीन कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में गठित कमेटी की सिफारिश पर अंबाला कैंट, उचाना, घरोंडा, पुन्हाना बाढड़ा, बड़खल, नारनौंद, बादली, और रादौर को उपमंडल बनाया गया था।Haryana

इसके अलावा 10 नई तहसीलें और तीन नई उप-तहसीलें भी बनाई गईं। इसी तरह 2017 में तावड़ू और 2018 में लाडवा को उपमंडल का दर्जा दिया। इस भी चार जिले, 15 से ज्यादा तहसील बनाने पर विचार चल रहा है।Haryana