Haryana news: हरियाणा में राशन डिपो आजकल धांधले करने नही चूक रहै । गरीबोें का राशन ह्रडफनें वालो पर पर अब सरकार शिकंजा कसने वावनी है। इसी के चलते यह निर्णय लिया है अब राशन डिपों पर राशन का वितरण कैमरे की निगरानी में होगा। Rewari
शन डिपो होल्डर को लेकर सरकार ने बड़े फ़ैसले लिए हैं। सरकार ने आदेश दिए हैं कि हर डिपो पर कैमरा लगाया जाएगा और हर डिपो की मॉनिटरिंग होगी इसके साथ ही राशन डिपो महीने के 30 दिन खुले रहेंगे। इस संबंध में मंत्री राजेश नागर ने कई और अहम फैसले किए हैं।Haryana news
दो बार खुलेगे डिपों: मंत्री राजेश नागर ने बताया राशन लेने वालो की सुविधा के लिए सर्दियों में दो बार राशन डिपो खोले जाएंगे। डिपो के खुलने का समय सुबह 8 से 12 तक होगा। जबकि शाम को 5 बजे से लेकर 8 बजे रहेगा।Haryana news
बता दें कि प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ 32 लाख से ज्यादा परिवारों को मिल रहा है। प्रदेश में अभी 9,434 राशन डिपो है। जिनके माध्यम से गरीब परिवारों को राशन दिया जा रहा है।Haryana news
बुधवार को चंडीगढ़ में(Haryana news) हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बैठक राज्यमंत्री राजेश नागर की अगुवाई में हुई। बैठक के दौरान मंत्री ने राशन डिपो पर खाद्य सामग्री के समय पर राशन बाटने के आदेश दिए।Haryana news
बैठक में चेतावनी दी कि अगर किसी राशन डिपो के बारे में कोई भी शिकायतें मिली, तो उसका लाईसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा। इसके लिए वह स्वयं ही जिम्मेदार होगा।Haryana news
कैमरे की निगरानी मे होगा वितरण: सभी डिपो पर कैमरे लगाए जाने होगी तथा सभी वितरण सही समय पर कैमरे की निगरानी मे होगा। इतना ही नही जिनता राशन वितरण किया उसकी डिटेल्स उसी अपडेट करनी होगी। Rewari