Air Pollution: दो दिन राहत के बाद फिर बिगडी रेवाड़ी की अवोहवा, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

दो दिन राहत के बाद फिर बिगडी रेवाड़ी की अवोहवा, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम
दो दिन राहत के बाद फिर बिगडी रेवाड़ी की अवोहवा, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

Air Pollution: औद्योगिक कस्बे में दो दिन थोड़ी राहत के बाद सोमवार को प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया। सुबह से ही कस्बे में स्माग की चादर छाई रही।

हालांकि दिन में स्माग कम होने से आसमान साफ रहा व हल्की धूप भी निकली। इससे दिन में प्रदूषण से थोड़ी राहत महसूस की गई। पिछले दो दिन से एक्यूआई कुछ हुआ था लेकिन सोमवार को एक बार खतरनाक हो गयस है।Air Pollution

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी देश के 264 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) रिपोर्ट के अनुसार धारूहेड़ा का एक्यूआई 218 तथा भिवाडी का 229 पहुंच गया है।

 

जबकि दो दिन प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी। सोमवार को एक बार फिर से एक्यूआई का स्तर खतरनाक हो गया है।Air Pollution

प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की भागीदारी ज्यादा: पोलूशन विभाग का कहन है प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की भूमिका 15 प्रतिशत रही। औद्योगिक ईकाइयों से निकलने वाले धुएं की भूमिका 2.87 प्रतिशत रही।
धारूहेड़ा: कस्बे में सोमवार को फिर छाई स्माग