गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढना पड़ा महंगा, लाखों रुपये चुटकी में हुए गायब
Customer Care: गूगल पर सहायता के लिए सर्च करना आजकल आम हो गया है। ऐसी कोई समस्या नहीं की गूगल पर समाधान नहीं जाता हो। लकिन किसी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर सर्च करके उस नंबर बात करना आपको भारी पड़ सकता है।
कस्टमर केयर पर बैठे है ठग:गूगल इस तरह के गिरोह ने अपने पर्सनल नबर दिए हुए है। जेसे ही आप सर्च करेगे तो ये नबर निकल कर आएगा। साइबर ठग इस ताक में बैठे हैं आप उनकी बातों में आए नहीं कि खाते से जमा पूंजी गायब। Customer Care
ऐसा ही घटना जिले की दो महिलाओं के साथ हुआ जिनके खाते से कुल मिलाकर 28 लाख रुपये गायब हो गए। धारूहेड़ा मे एक युवक ने टीवी पर रिजार्च के लिए कस्टमेयर पर नंबर सर्च किया तो उसने दो लाख गांव दिए।Customer Care
कोरोना के बाद बढा है साइबर क्राइम: साइबर इन्वेस्टिगेशन का कहना है साइबर अपराधी हर तीन घंटे में नई एप्लीकेशन तैयार करते है ऐसे में हर घंटे हमें चुनौती दे रहे हैं। हमें उसे सुलझाने में समय लग जाता है।Customer Care
साइबर सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध मंत्रालय और विभाग से इसमें बड़ी सहायता मिल सकती है। देश में 50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को साइबर सुरक्षा में प्रशिक्षित कर चुक है। लेकिन इन साइबर गिरोह को पकडने में सफलत नहीं मिल रही है।Customer Care
राज्यों को भी कसनी होगी कमर: कुछ माह पहले मध्य प्रदेश के विद्युत वितरण विभाग की वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ था। अब राज्यों के अधिकाधिक सरकारी विभाग डिजिटल हो चुके हैं। ऐसे में राज्यों को अधिक सतर्कता साइबर हमलों से सुरक्षा में बरतनी होगी। कुछ प्रयास हुए हैं, लेकिन अधिक सक्रियता की आवश्यकता है।Customer Care
हरियाणा में स्पेशल बनाया थाना: इस तरह केस के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से स्पेशल साइबर थाना बनाया गया है। लेकिन इस थाने में कार्यरत स्टाफ में इतन योग्य नहीं है कि वे इस तरह के केस सोल कर सके।
उड गए होश: जिस पुलिसकर्मी ने कई साल साइबर थाने में किया। वही सेवानिवृति पर ठगी का शिकार हो गया। महेंद्रगढ के इस पुलिस कर्मी ने अपनी गाठी कमाई ज्यादा कमाई के लिए गंवा दी। उससे भी ज्यादा मजे की बात यह है फिर उसके साथ ठगी का छह माह तक मामला तक दर्ज नहीं किय गया।