Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से बढ़ेगी ठंड, 15 जिलों में धुंध का Yellow Alert

FOG

Haryana Weather: मौसम में परिवर्तन होने लगा हैं । नंवबर माह में हरियाणा में स्मॉग की स्थिति लगातार चौथे दिन भी बनी हुई है। स्मॅाक की के चलते हाइ्रवे पर विजिबिलिटी को 10 मीटर तक कम कर दिया है। इतना ही बढती ठंड के चलते मौसम विभग ने हरियााणा के 15 जिलों में धुंध का Yellow Alert जारी किया है।

बता दे कि लगतार बढ रही स्मॉक के चलते सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्मॉक के चलते हाईवे दो जगह वाहन भी टकराए, लेकिन कोई जनहानी नहीं हुई ।Haryana Weather

COLD

मौसम विभाग का कहना है हरियाण में हल्की उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। इसी के चलते हरियाणा मे हवा चलने से कुछ स्थानों पर स्मॉग की स्थिति में मामूली कमी आ सकती है। मौसम विभाग का कहना है 14 नवंबर की रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर बढना शुरू हो गया है, जिससे मौसम में बदलाव आना शुरू हुआ है।Haryana Weather

बढ सकते है हादसे: हादसे पर धुंध यानि स्मॉग के कारण होने वाले सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। क्योंकि धुंध के चलते दिखाई कम देने से हाईवे पर खडे वाहनों से टकराने का भय ज्यादा हो जाता है।Haryana Weather

धीरे चलाए वाहन: प्रशासन की ओर से कोहरे के चलते एडवाइजरी करते हुए वाहन चालको से हाईवे पर जगह जगह वाहन नहीं खडे करने तथा धीर चलाने की अपील की है। कोहरे के चलते ही हाईवे पर हादसे की संभवना बढ गई है।Haryana Weather

कोहरे को लेकर यैली अलर्ट: हरियाणा मे धुंध ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। धुंध छाए रहने के कारण, एक ओर तो 3.7 डिग्री की कमी आई है। मौसम विशेषज्ञों के अब तेजी से मौसम बदलने वाला है। हरियाणा में 17 नवंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील होगा। यानि ठंड के साथ कोहरा बढना शुरू हो गया है।Haryana Weather

 

आज से बढेगी धुंध: मौमस विभाग का कहना है ठंड के चलते एक बार फिर हरियाणा मे कोहरे का कहर बढने वाला है। मौसम विभाग ने धुंध को लेकर हरियाणा में यलो अलर्ट जारी किया है।

जानिए कहां ज्यादा रहेगी धुंध: मौमस विभाग के अनुसार कोहरे का असर मौमस पर होने लगा है। मौसम विभाग ने सावधानी के लिए 15 जिलों में घनी धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। मौस विभाग कहना है शुक्रवार से हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, जींद, भिवानी और कैथल जिले ज्यादा कोहरा रहेगा।