हरियाणा: हरियाणा वासियो की ओर नए साल एक ओर तोहफा दिया जा रहा है। मनोहर लाल खट्टर नेप्रदेश के 8 टोल प्लाजा बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि इससे पहले रेवाडी सिहत कई टॉल बंद किए गए थे।
हीरो यूनियन धारूहेडा की हर जगह हो रही चर्चा, जानिए क्या है ऐसा खास ?
सीएम खट्टर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर राज्य राजमार्गों पर स्थित आठ टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की है। खट्टर सरकार के इस कदम से आम जनता को भारी राहत मिलने वाली है। इतना ही वाहन चालको को इस बोझ से काफी राहत मिलेगी।
ये टोल प्लाजा होंगे बंद
नारा बहादुरगढ़ रोड पर दो टोल होंगे बंद
पुन्हाना जोर हेड़ा रोड, राजस्थान बॉर्डर पर गांव सुनहेड़ा के पास वाला टोल होगा बंद
पेहवा पटियाला रोड, क्योड़क के पास हाईवे नंबर-9 पर टोल प्लाजा होगा बंद
हरियाणा विधानसभा के पहले दिन तीन विधेयक पास, आज इस विधेयक पर होगी बहस
होडल-नूंह रोड पर पटौदी के पास 3 टोल होंगे बंद राई
होडल नूंह पटौदी-पटौदा रोड पर जाटौली के पास बना टोल होगा बंद