रेवाडी: राज्य सरकार द्वारा युवा उद्यमियों को रिटेल इंडस्ट्री में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभाग द्वारा हर हित योजना की शुरूआत की गई है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों तक उचित मूल्य पर पहुंच सुनिश्चित होगी। रेवाड़ी जिला में हर हित स्टोर खोलने के भरपूर अवसर उपलब्ध है। ऐसे में जिलावासियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।हर हित योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इस संबद्ध में हर हित सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 व वेबसाइट https://harhith.com पर संपर्क कर सकते हैं।