मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana crime: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती: भर्ती मे फर्जीवाडे करने वालो की खैर नही, 137 मिले संदिग्ध, 13 अभ्यर्थी काबू

On: January 22, 2022 5:32 AM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाडे को लेकर अब तक 137 संदिग्ध उम्मीदवार मिल चुके हैं। अंतिम दिन 21 जनवरी को 4 उम्मीदवार और संदिग्ध मिले। यह जब बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगाने आए तो वह मिस मैच हो गई। ऐसे में अब तक कुल 137 उम्मीदवार ऐसे हो गए हैं, जिन्होंने भर्ती में फर्जीवाड़ा किया। फर्जीवाडा करने वाले 13 अभ्यर्थी काबू किए जा चुके हैं

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 3 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक पीएमटी में अनुपस्थित रहने वाले युवाओं को 21 जनवरी को अंतिम मौका दिया। शुक्रवार को 286 उम्मीदवार परेड ग्राउंड में पहुंचे। इसमें से 282 सही मिले। जबकि 4 उम्मीदवारों के बायोमीट्रिक का मिलान नहीं हुआ। आयोग ने सभी उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि पहले 35 और दूसरी बार 13 संदिग्धों की सूची पुलिस को भेजी थी। अब बाकी की सूची भी पुलिस को भेजी जाएगी। कुल 137 संदिग्ध मिले हैं।

फर्जीवाडे करने वाले कुल 13 आरोपी गिरफ्तार:मामले में अब तक संदीप वासी फरीदुपर जिला हिसार,विनोद वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद, मोहित वासी गांव चन्द्रावल जिला फतेहबाद हाल आर्य नगर निवासी हांसी, जोनी कुमार वासी गांव मोहाना जिला कैथल, रवि कुमार वासी गांव भवर जिला सोनीपत, मुकेश कुमार वासी पूंडरी जिला कैथल,अशोक कुमार उर्फ शोकी पाना जिला हिसार, रमन वासी खेडी उकलाना हिसार, पंकज कुमार वासी एडवोकेट कालोनी हांसी हिसार तथा पवन कुमार वासी बिठमाठा उकलाना हिसार, संदीप उर्फ महा सिंह वासी गांव खेडी जिला रोहतक तथा वासिम वासी गांव धनौंदा खुर्द नरवाना जिला जींद,रोहित कुमार गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी को गिरफ्तार किया गया है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now