बैठक आयोजित कर लिया निर्णय, सयुक्त किसान मोर्चा की मोटरसाइकिल मार्च 9 को

धारूहेडा: सुनील चौहान। संयुक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी के तत्वाधान में 12 वे दिन भी गंगाया चा टोल प्लाजा को शांतिपूर्ण तरीके से फ्री रखा। किसान नेता समय सिंह, अशोक कुमार,रामकुमार निमोठ,मास्टर धर्म सिंह ,कुलदीप सिंह,टाइगर जोगिंदर सिंह की सयुक्त अध्यक्षता में स्थानीय 6 मोर्चों एवं वॉलिंटियर्स की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक को मुख्य रूप से संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा की भारत के इतिहास में किसान मजदूरों का यह आंदोलन आने वाली पीढ़ियों के जीवन का फैसला करेगा, अगर कृषि देसी विदेशी कॉर्पोरेट घरानों के कब्जे में चले जाएगी तो भूख पूंजीपतियों के लिए मुनाफे का सौदा बनकर रह जाएगी, इसलिए यह किसान मजदूर आंदोलन नस्ल और फसल को बचाने का है। रोटी को पूंजीपति की तिजोरी से बचाने का आंदोलन है। मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की 10 अक्टूबर को कोसली में तीन काले कानूनों के खिलाफ एवं एम एस पी के आधार पर एक एक दाना दाना बाजरा का खरीदा जाए। डी ए पी खाद पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर कल 9 अक्टूबर को सयुक्त किसान मोर्चा के 100 वॉलंटियर्स टोल प्लाजा से 100 मोटसाइक लो के साथ वॉलंटियर्स रेवाड़ी से कोसली तक किया जाएगा। । टोल प्लाजा से रेवाड़ी ,नांगल मूंदी ,चौकी 2 बे रलि, पुरखोत्मपुर, भुर्थला,कोसली, गुडियानी ,पालहवास इत्यादि गांवों का रूट होंगा । जिसका नेतृत्व भूपेंद्र सिंह एवं महावीर सिंह राकेश कुमार करेंगे। किसान नेता, कुलदीप बूढ़पुर, नरेश कुमार विजय कुमार रामकुमार, वेद, सवा चंद्र, सतपाल अभय सिंह इत्यादि में संबोधित किया। डीएपी खाद की किल्लत को लेकर कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट एवं कुलदीप बुड पुर ने किसानो के साथ प्रदर्शन किया उपायुक्त कार्यालय ने आश्वाशन दिया की 5 काउंटर खाद वितरित के लिए बनाए जायेगे और पीने के पानी को भी उपलब्ध करवाया जाएगा।